scorecardresearch
 

सफल वैवाहिक जीवन के लिए मुस्‍कुराइये

माता-पिता के लिए एक नेक सलाह. अपने नन्हें मुन्नों को मुस्कुराने की आदत डालिए, क्योंकि अब एक नए शोध से यह बात सामने आई है कि भविष्य में सफल वैवाहिक जीवन के लिए यह मुस्कान कमाल की भूमिका अदा कर सकती है.

Advertisement
X

माता-पिता के लिए एक नेक सलाह. अपने नन्हें मुन्नों को मुस्कुराने की आदत डालिए, क्योंकि अब एक नए शोध से यह बात सामने आई है कि भविष्य में सफल वैवाहिक जीवन के लिए यह मुस्कान कमाल की भूमिका अदा कर सकती है.

शोधार्थियों ने इस शोध के बाद पाया कि फैमिली फोटोग्राफ में भी जिन बच्चों की अधिक शानदार मुस्कान होती है, उनका त्यौरियां चढ़ाने वाले बच्चों के मुकाबले अधिक सफल वैवाहिक जीवन होता है. द डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि पूरे परिवार के साथ कहीं आउटिंग पर जाने के दौरान पांच वर्ष तक के छोटे बच्चे की ली गई फोटोग्राफ को देखकर उसके भविष्य की झलक मिल सकती है.

शोधकर्ताओं ने कहा है, ऐसा इसलिए होता है कि जो बच्चे आमतौर पर खुश रहते हैं उनके द्वारा संबंधों और वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियों से निपटने की क्षमता अधिक रहती है। इसके अतिरिक्त, जो खुशनुमा किस्म के लोग होते हैं वे अपने साथी को भी खुश रखते हैं. अपने शोध के लिए शोधार्थियों ने 650 लोगों से उनके स्कूल समय में खींची गई तस्वीरें दिखाने को कहा और फोटो में उनकी मुस्कान के आधार पर उन्हें अंक प्रदान किए.

उन्होंने इस वर्ग में 21 से 87 साल के उम्र के बीच के लोगों से यह भी पूछा कि क्या उनका कभी तलाक हुआ है और इसके बाद उनके जवाब के आधार पर उनकी मुस्कान से उसका मिलान किया गया.

Advertisement
Advertisement