याद कीजिए उस पल को, जब आपका साथी बाहों में समाने को उतावला हो रहा हो, पर आपकी किसी छोटी-सी बात से नाराज होकर वह आपको तनहा तड़पता छोडकर चला गया हो. क्या कई बार आपका साथी आपकी छोटी-छोटी बातों पर उखड जाता है, भले ही वह पहले कितना ही मूड में क्यों न हो? अगर ऐसा है, तो जनाब गलती उनकी नहीं, आपकी है. जाने-अनजाने अक्सर हम ऐसी बातें कह जाते हैं, जिनसे पार्टनर उखड जाते हैं. ऐसा अगली बार अपने साथ कतई न होने दें.
बातें कहें अलग अंदाज में
आपका साथी अगर समय की कमी के चलते आपके साथ डेट पर नहीं जा पाता, तो उससे इस बात की शिकायत न करें. शिकायत न करने का मतलब यह कतई नहीं है कि आप अपनी परेशानी उनके साथ बांटे ही नहीं. उन्हें मन की बात कहें जरूर, लेकिन यह कहने की बजाए कि उनका आपके साथ डेट पर न जाना आपको अच्छा नहीं लगता, कहें कि अगर वह आपके साथ डेट पर जाएंगी, तो यकीनन वह टाइम उनके लिए बेहद खूबसूरत होगा.
बात, जो कभी न पूछें...
कभी भी अपने साथी से यह सवाल न करें कि वह किसी गोत्र, धर्म, या जाति का है. यह बात उन्हें आपसे काफी दूर कर सकती है. नजदीकियों के पलों में कोई भी इन सवालों को सहजता से नहीं ले पाएगा. इस के साथ ही कुछ दूसरी बातें भी पूछने या कहने से परहेज करें. जैसे, क्या आपको संगीत पसंद है? हम कभी पहले तो नहीं मिले? मैं उस तरह का लड़का नहीं हूं, वगैरह. {mospagebreak}महिलाओं को ऐसे पुरूष पसंद आते हैं, जो बगैर लाग-लपेट के बातें करते हैं, इसलिए खुद को बनावटीपन की चादर में ढकने के बजाए उनके सामने वही रहें, जो आप हैं.
बनें जरा चालाक
अगर आप यह सोचते हैं कि अपनी साथी के ट्राउजर या पैंट की तारीफ करने से उन्हें यह अहसास होगा कि आपके जहन में बिस्तर के खयालात हैं, तो जनाब आप बिलकुल गलत सोच रहे हैं. कपड़ों की तारीफ से वह यही अंदाजा लगाएंगी कि आप शॉपिंग के मूड में हैं, इसलिए ट्राउजर की तारीफ करने के बजाए उन की बॉडी शेप की तारीफ करें और कहें कि उन के पैरों पर वह ट्राउजर फब रहा है.
सवालों को कहें अलविदा
अगर वह आपके साथ को महसूस कर रही हैं, तो आप भी उन्हें महसूस करें. बजाए बेकार के सवाल पूछने के. कभी भी बचकाने या व्यक्तिगत बातों को कुरेदने वाले सवाल न करें, जैसे अगर वह तलाकशुदा हैं, तो जाहिर सी बात है कि वह इस मुद्दे पर कतई बात करना नहीं चाहेंगी और आपके मन में उसे लेकर कई सवाल होंगे. पर मन के सवालों को मन के भीतर ही दबा दें, क्योंकि बाहर आने पर वह मनमुटाव की स्थिति बना सकते हैं.{mospagebreak}भूल जाएं पुरानी बातें
हो सकता है कि आपका भी एक अतीत रहा हो. कभी पहले आपकी कोई प्रेमिका रही हो, लेकिन जो बीत चुका है उसे अपने वर्तमान में न लाएं. कभी भी अपने साथी की पुरानी प्रेमिका से तुलना न करें.
तुम बहुत पतली हो...
कुछ महिलाएं बेहद पतली होती हैं. हो सकता है कि यह बात आपको अखरती हो, लेकिन भूलकर भी यह बात उनसे न कहें कि वह बेहद पतली दिखती हैं. हां, आप अगर अपने मन की बात उन तक पहुंचाना चाहते हैं, तो कुछ इस ढंग से कह सकते है, ‘आजकल ज़ीरो साइज का फैशन अपना रखा है आपने. यह आप पर फबता है, लेकिन यकीन मानिए आप थोडे़ फैट के साथ ज्यादा अच्छी लगेंगी.’ महिलाओं को अपने शरीर पर किए गए कमेंट कतई पसंद नहीं आते. खासकर तब, जब वे नेगेटिव हों, इसलिए कभी भी उनकी कमियों को रेखांकित न करें. हां, उनकी जो चीज आपको भाए, उसकी तारीफ करने से न चूकें.