scorecardresearch
 

लड़की ने बॉडी को लेकर कमेंट का फेसबुक पर इस तरह दिया जवाब...

14 साल की कारली (Carleigh O'Connell) ने जब सुना कि किसी ने उसकी बॉडी के बारे में कटाक्ष करते हुए सीमेंट के ब्लॉक पर स्प्रे पेंट से कोई कमेंट लिखा है, तो उसने हिम्मत दिखाते हुए बड़ी खूबसूरती से इसका जवाब दिया. उसने उस स्प्रे पेंट के साथ गर्व से फोटो खिंचवाई, फिर उसे फेसबुक पर शेयर किया.

Advertisement
X
कमेंट करने वालों को इस तरह दिया जवाब...
कमेंट करने वालों को इस तरह दिया जवाब...

14 साल की कारली (Carleigh O'Connell) ने जब सुना कि किसी ने उसकी बॉडी के बारे में कटाक्ष करते हुए सीमेंट के ब्लॉक पर स्प्रे पेंट से कोई कमेंट लिखा है, तो उसने हिम्मत दिखाते हुए बड़ी खूबसूरती से इसका जवाब दिया. उसने उस स्प्रे पेंट के साथ गर्व से फोटो खिंचवाई, फिर उसे फेसबुक पर शेयर किया.

Advertisement

कारली ने इस बारे में अपनी मां को बताया और उन्हें भी इसे शेयर करने को कहा. अपने साथ हुई बदतमीजी का वह ऐसा जवाब देंगी, यह किसी ने सोचा भी नहीं था. कई जगह फोटो शेयर करके उन्होंने कहानी का रुख ही पलट दिया. रविवार को फेसबुक पर उसकी मां ने लिखा, 'मेरी बेटी अपनी फिगर को लेकर शर्म‍िंदा नहीं हुई, ‍बल्कि उसको अपने ऊपर गर्व है. किसी के कमेंट की वजह से व‍ह टूटी नहीं, बल्कि हिम्मत से उसे स्वीकार किया'.

कारली की मां के कहा, 'मेरी बेटी उन सब लोगों से सहानुभूति रखती है, जो रोज अपने लुक्स और बॉडी के बारे में ऐसे कमेंट्स सुनते हैं. मैं उनकी भावनाओं को समझती हूं और उन तक यह संदेश पहुंचाना चाहती हूं कि दुनिया को बताओ कि तुम अंदर से कैसी हो, तुम्हारा दिल कितना मजबूत है, तुम्हें कुदरत ने कैसा बनाया है...'

Advertisement

कारली की फोटो पर किसी ने लिखा कि वह लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है. कारलाइट के एक और फैन ने लिखा, 'हिम्मत मत हारो. तुम लाजवाब हो.'

कारली ने कहा, 'इस वाकए के अनुभव ने मुझे शर्मसार नहीं किया, बल्कि मेरे अंदर की हिम्मत को जगाया है. मेरे जैसे और भी लोग हैं, जो अपनी बॉडी और फिगर को लेकर रोज कमेंट झेलते हैं. वो जान लें कि वो अकेली नहीं हैं. तमाम लोग उनके साथ हैं, मैं उनके साथ हूं.'

Advertisement
Advertisement