scorecardresearch
 

संबंधों में रहें साथी की सोच से आगे...

बिस्‍तर पर बीतने वाला समय कई बार एक ही ढर्रे पर चलने लगता है, तो संबंधों में उदासीनता आ जाती है और उम्र से पहले ही आप खो देते हैं अपनी शारीरिक इच्‍छाओं को.

Advertisement
X

बिस्‍तर पर बीतने वाला समय कई बार एक ही ढर्रे पर चलने लगता है, तो संबंधों में उदासीनता आ जाती है और उम्र से पहले ही आप खो देते हैं अपनी शारीरिक इच्‍छाओं को. कई बार ऐसा भी होता होगा कि आप का साथी आप को ठंडा कह जाता होगा या उसे अकसर आपसे यह शिकयत रहती होगी कि आप संबंधों के दौरान उनका सहयोग नहीं करती, सुस्‍त रहती हैं या फिर आप की कोई भी हरकत उन्‍हें उत्तेजित नहीं कर पाती, तो मोहतरमा आप को जरूरत है जरा से मेकओवर की. अरे चेहरे के नहीं मन के. जी हां, खुद को जरा सा बदलिए और अपने साथी को इतना हैरान कर दीजिए कि वह कह उठें कि आप इस दुनिया की सबसे हॉट महिला हैं...

Advertisement

1. अपने साथी को मेसेज भेजें या फोन करें. पहले उन के काम की या इधर उधर की बातें करें और फिर उन्‍हें बताएं कि आप इस समय बिस्‍तर पर हैं. अपने शरीर को छूएं यह सोचकर कि वह आप को छू रहे हैं, साथ ही उन्‍हें बताती रहें कि कब आपका हाथ कहां हैं. बाते करते करते आप गर्म सांसों से ही उन्‍हें उत्‍साहित कर सकती हैं.

2. जब कभी किसी पब्लिक प्‍लेस पर हों, बाहर घुमने गई हों, तो मौका देखकर चालाकी से अपनी ब्रेस्‍ट को उनसे टच करें. आपकी यह हरकत उन्‍हें कुछ पलों के लिए रोमांचित कर जाएगी.

3. जब कभी पानी पीएं, तो पानी पीने के दौराना कुछ अदाएं भी पानी की बोतल में घोल लें. बोतल को होठों के बीच इस तरह दबाएं कि आप का साथी आप के पास खिंचा चला आए. {mospagebreak}

Advertisement

4. अपने साथी को एक पत्र लिखें, जिसमें उन सभी पलों का जिक्र करें जिन्‍हें आप ने उन के साथ भरपूर इंज्‍वाय किया है. उन पलों या उन रातों को उन्‍हें बीच बीच में याद दिलाती रहें, जिनमें आप दोनों ने चर्मोत्‍कर्ष को पाया था.

5. अगर चाहती हैं कि उन को इस दुनिया की सबसे हॉट लड़की आप लगें, तो इसके लिए बेस आपको ही बनाना होगा. मतलब साफ है, हमेशा यह न सोचें कि पहल वही करें. कभी कभी उन के पास जाकर धीमें से कहें कि आज आपका मन बहुत कर रहा है संबंध बनाने का, वह भी तुरंत. अगर वह तुरंत संबंध बनाने में किसी तरह की परेशानी जाहिर करते हैं, तो बीच बीच में उन के पास जाकर यह कहती रहें कि आपके लिए खुद को संभाल पाना बेहद मुश्किल हो रहा है.

6. जब कभी बाहर हों, तो एक दूसरे के हाथों में हाथ लेकर चलें. उन की अंगुलियों को अपने मुंह में लेकर चूमें. अगर आप यह पहली बार करेंगी, तो वह आपके चेहरे की ओर देखते रह जाऐंगे.

7. फोरप्‍ले के दौरान भी आप उन्‍हें दीवाना बना सकती हैं. यकीन मानिए जिस तरह उन के होठों की छुअन आप को क्रेजी कर जाती है, अगर आप उनके कानों को किस करेंगी, तो वह भी क्रेजी हुए बगैर नहीं रह पाएंगे. फोरप्‍ले के दौरान अपने साथी को यह जताती रहें कि आप अब और इंतजार नहीं कर सकतीं. कभी कभी शरारतों में उन्‍हें बेड पर गिरा दें और फिर उन्‍हें बता दें कि आप के भीतर उन के लिए कितना प्‍यार भरा है.

Advertisement

8. दिन भर की थकान के बाद एक साधारण सी शाम के बजाए रोमांटिक शाम बिताना आप के अपने हाथों में है, एक साथ शावर लें और देखिए कैसे आपकी रात रंगीन हो जाती है.

9. उन्‍हें बताएं कि वह कितने बेहतर हैं और बेहद शालीनता से संबंध बनाने में कितने माहिर हैं. उन्‍हें प्रोत्‍साहित करती रहें, जिससे संबंधों के दौरान उन में आत्‍मविश्‍वास बना रहेगा और आप दोनों चर्मोत्‍कर्ष तक जरूर पहुंचेंगे.

10. चाहे सरदी हो या गरमी का मौसम, रात को बिस्‍तर पर जाने से पहले हल्‍के कपड़े पहनें. हल्‍के का मतलब है झीने और ट्रांसपेरेंट. इन से वह खुद को रोक नहीं पाएंगे. रात को सुहावनी बनाने के लिए बिस्‍तर पर बिछने वाली चादर और कंबल सॉफ्ट लें. हल्‍के फर वाले बिस्‍तर पर आप दोनों ही उत्‍साहित महसूस करेंगे.

Advertisement
Advertisement