हजारों लोगों में एक सर्वे के अनुसार पाया गया है कि ज्यादातर आदमी सप्ताह में कई बार अपने साथी के साथ सेक्स करते काफी जल्दबाजी करते हैं लेकिन 65 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि वह इस काम के लिए कम से कम 45 मिनट तक का समय लें.
सेक्स करते समय व्यक्ित को संयम से काम लेना चाहिए. क्योंकि धीमा सेक्स आपके लिए लाभकारी हो सकता है. हम आपको धीमे सेक्स के फायदे के बारे में बताते हैं. पुरुष जल्द ही चरम सीमा के करीब पहुंच जाता हैं लेकिन उसकी साथी उससे और समय चाहती है. लेकिन जब आप सेक्स करते समय धीमे होते हैं तब आप अपने साथी के साथ ही चरम सीमा पर पहुंचते हैं और आपकों एक दूसरे के साथ खुलेपन का भी एहसास होता हैं.
इस सब के लिए आप अपने साथी के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें. आपकों अपनी उत्तेजना पर काबू रखना पडे़गा. इसके बाद आप देखेंगे कि धीमे सेक्स के कितने फायदे होते हैं