scorecardresearch
 

उन अंतरंग पलों में करें आवाज की बोलती बंद...

क्‍या शारीरि‍क संबंध बनाते समय आप के दिमाग में बैचेनी रहती है कि कहीं कोई कान लगा कर आपकी आवाजें न सुन रहा हो? इसी बैचेनी के चलते आप न तो खुद संतुष्‍ट हो पाते हैं, न ही अपने पार्टनर को खुश कर पाते हैं. ऐसा अक्‍सर होता है, कभी घर में बहुत से लोगों के होने के चलते या बेडरूम का घर के किसी दूसरे सदस्‍य के बेडरूम से सटे होने के चलते.

Advertisement
X

क्‍या शारीरि‍क संबंध बनाते समय आप के दिमाग में बैचेनी रहती है कि कहीं कोई कान लगा कर आपकी आवाजें न सुन रहा हो? इसी बैचेनी के चलते आप न तो खुद संतुष्‍ट हो पाते हैं, न ही अपने पार्टनर को खुश कर पाते हैं. ऐसा अक्‍सर होता है, कभी घर में बहुत से लोगों के होने के चलते या बेडरूम का घर के किसी दूसरे सदस्‍य के बेडरूम से सटे होने के चलते.

Advertisement

कहीं ऐसा तो नहीं कि इन परेशानियों के चलते आप जायका बढ़ाने वाली आहें लेने के लिए ही आप आहें भरते रहते हैं. अगर ऐसा है, तो यहां आपके लिए कुछ कारगर सुझाव हैं.

पूरी तरह सीलबंद हुआ जाए
बाज़ार में झांककर तो देखें. आप को आपकी परेशानी के एक नहीं, अनेक हल मिल जाएंगे. दरवाजों से आवाज बाहर जाती है, तो खुद चुप रहने की बजाए अपने दरवाजों का मुंह बंद कर दें, यानी उन पर लगा दें सील. दरवाजे के ठीक नीचे से लेकर ऊपर तक हर उस जगह जहां से आवाज बाहर जाने की आशंका हो, सील लगा दें.

एक बात का खास ध्‍यान रखें, सील लगाने के बाद कमरे की बत्तियां बुझाकर देख लें कि बाहर की रोशनी कहीं दरवारों से भीतर तो नहीं आ रही. अगर किसी जगह से रोशनी भीतर आ सकती हो, तो आवाज के लिए भी वह रास्‍ता साफ है. उसे भी बंद कर दें.{mospagebreak}लें धीमे संगीत का सहारा
ब्रूकस अकोस्‍टी कॉर्पोरेशन के अध्‍यक्ष बेनेट ब्रूकस का कहना है कि संबधों के दौरान कई अनचाही आवाजें आती हैं, जैसे पलंग का सिराहाना दीवार से टकराने पर या स्प्रिंग वाले गद्दे से उठने वाली आवाजें. इन आवाजों को आप चाहकर भी नहीं रोक सकते. इन से बचने लिए कमरे में हल्‍का संगीत भी बजा सकते हैं. इससे एक तो आवाजों के बाहर जाने की चिंता से मुक्‍त हो जाएंगे और दूसरा के संबंधों का जायका भी बढ़ेगा.

Advertisement

बचाव के साधन और भी हैं...
बाजार से मोटे स्‍टफ वाली चटाई खरीदें और उसे दरवाजे के ठीक पीछे लगा दें. इसके अवाला तकिया या कंबल भी एक अच्‍छा विकल्‍प है. अगर आपके घर में छोटे बच्‍चे हैं और आप इस बात से डरते हैं कि रात के सन्‍नाटे में वे आप की बात न सुन लें, तो अपने शावर को खोल दें. शावर की आवाज बच्‍चों का ध्‍यान आपकी ओर नहीं आने देगी. बस, अब डर किस बात का?

Advertisement
Advertisement