आज के दौर में हर ओर सोशल मीडिया की धूम है. छोटी-बड़ी बातें हों या फुरसत के पलों को दिखलाती फोटो, हर कोई इसे अपने चाहने वालों तक जल्द से जल्द पहुंचाने की होड़ में है. पर कई बार हड़बड़ी में कुछ ऐसी गड़बड़ी भी हो जाती है, जिसके बाद मुंह छिपाने के अलावा और कोई चारा नहीं बच जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ नायजा के साथ, जिन्होंने ट्विटर पर अपनी न्यूड फोटो गलती से अपने पापा को ही भेज दी.
नायजा कैलिफोर्निया में रहती हैं और कॉलेज स्टूडेंट हैं. वे साल 2009 से ही ट्विटर से जुड़ी हैं. वे इंस्टाग्राम पर अक्सर ढेर सारी सेल्फी पोस्ट करती हैं. कभी-कभार वे अपने पार्टनर को न्यूड फोटो भी भेज देती हैं.
इस आनंद का 'जायका' तब बिगड़ा, जब उन्होंने भूल से अपने पिता को ही अपनी न्यूड फोटो भेज दी. जब उनके पिता ने उन्हें इस बारे में बताया, तब उन्हें इसका पता चला. तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
बहरहाल, इस हादसे का सबक क्या है, यह खुद-ब-खुद साफ हो जा रहा है. वैसे भी सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों से समझदारी की अपेक्षा तो की ही जाती है.