scorecardresearch
 

स्कूल में खुलेआम संबंध बनाते थे स्टूडेंट्स, पूर्व छात्रा का सनसनीखेज दावा

यूनाइटेड किंगडम के बकिंघम का प्रतिष्ठित स्टोव स्कूल विवादों में घिर गया है. यहां की एक पूर्व छात्रा ने दावा किया है कि यहां स्टूडेंट्स आपस में खुलेआम शारीरिक संबंध बनाया करते थे.

Advertisement
X
लिव स्टीवन्स
लिव स्टीवन्स

यूनाइटेड किंगडम के बकिंघम का प्रतिष्ठित स्टोव स्कूल विवादों में घिर गया है. यहां की एक पूर्व छात्रा ने दावा किया है कि यहां स्टूडेंट्स आपस में खुलेआम शारीरिक संबंध बनाया करते थे. 2006-08 की पास आउट लिव स्टीवन्स का यह दावा स्कूल प्रशासन के लिए मुश्किल और अभिभावकों के लिए चिंताएं पैदा करने वाला है.

Advertisement

लिव स्टीवन्स का कहना है कि स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स आपस में खुलेआम सेक्स किया करते थे और इससे जुड़ी अजीबोगरीब शर्तें लगाया करते थे. इस बारे में स्कूल के टीचर्स को भी पूरी जानकारी रहती थी लेकिन वे चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते थे.

ब्रिटेन की ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट 'डेली मेल' की खबर के मुताबिक, स्टूडेंट कई बार स्कूल के मैदान में भी हरकतें करने से बाज नहीं आते थे. लिव स्टीवन्स ने बताया कि उनके समय में स्कूल में 'टेम्पल चैलेंज' नाम का एक गेम खेला जाता था. इस खेल में 750 एकड़ में फैली स्कूल की 40 इमारतों में सेक्स करने को लेकर प्रतियोगिता होती थी. स्कूल की ही एक लड़की के कमरे में एक टैलीचार्ट होता था जिसमें इस अजीबोगरीब कंपटीशन की सारी जानकारी अपडेट की जाती थी.

Advertisement

लिव ने ये भी बताया कि स्कूल में ये 'सेक्स गेम' में कोई 'वन नाइट स्टैंड' नहीं थे, बल्कि ज्यादातर जोड़े एक-दूसरे से प्यार करते थे.

लिव का दावा है कि स्टूडेंट्स क्लास रुम, क्रिकेट पवेलियन या बोर्डिंस हाउस कहीं भी सेक्स कर लिया करते थे. लिव के मुताबिक, इन सभी स्टूडेंट्स की उम्र 16 साल से ज्यादा ही थी. यानी ब्रिटेन के नियमों के मुताबिक, उनका सहमति से संबंध बनाना कानूनी रूप से वैध था.

Advertisement
Advertisement