scorecardresearch
 

नामर्द बना देगा 4 घंटे से ज्यादा मोबाइल का इस्‍तेमाल!

इन दिनों युवाओं में मोबाइल फोन खासकर स्‍मार्टफोन का क्रेज बढ़ा है. लेकिन अगर आप पुरुष हैं और दिनभर अपने प्‍यारे मोबाइल को अपने पास ही रखते हैं तो जरा संभल जाइए, क्‍योंकि एक ताजा अध्‍ययन में पता चला है कि यदि पुरुष दिन में चार घंटे या उससे अधिक समय तक मोबाइल को अपने करीब रखते हैं तो यह उन्‍हें नामर्द बना सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

इन दिनों युवाओं में मोबाइल फोन खासकर स्‍मार्टफोन का क्रेज बढ़ा है. लेकिन अगर आप पुरुष हैं और दिनभर अपने प्‍यारे मोबाइल को अपने पास ही रखते हैं तो जरा संभल जाइए, क्‍योंकि एक ताजा अध्‍ययन में पता चला है कि यदि पुरुष दिन में चार घंटे या उससे अधिक समय तक मोबाइल को अपने करीब रखते हैं तो यह उन्‍हें नपुंसक बना सकता है.

Advertisement

वै‍ज्ञानिकों का सुझाव है कि पुरुषों को अपने मोबाइल क्रेज को कम करना चाहिए और इसे 2 घंटे से अधिक समय तक अपने पास नहीं रखना चाहिए. हालांकि शोधकर्ता मानते हैं कि इस ओर कारणों को पुख्‍ता करने के लिए अभी और अधिक शोध करने की जरूरत है. इस रिपोर्ट को हाल ही सेंट्रल यूरोपियन जर्नल ऑफ यूरोलॉजी द्वारा जारी किया गया है.

कैसे हुई स्‍टडी
शोधकर्ता वैज्ञानिकों ने इस‍के लिए 20 ऐसे लोगों को चुना जो छह महीने से अधिक समय से सेक्‍स के दौरान उत्तेजना की कमी या ऐसे किसी समस्‍या को झेल रहे हैं. वैज्ञानिकों ने उन्‍हें ग्रुप 'ए' का नाम दिया. जबकि ग्रुप 'बी' में 10 ऐसे लोगों को रखा गया जो पूरी तरह स्‍वस्‍थ हैं.

तय योजना के तहत सभी 30 लोगों से उनके सेक्‍सुअल लाइफ के बारे में जानकारी मांगी गई. इसके साथ ही उनकी उत्तेजना की अंतरराष्‍ट्रीय मानकों के तहत जांच की गई. शोधकर्ता वैज्ञानिक कहते हैं, 'सही जानकारी मिले इसलिए स्‍टडी के लिए जिन 30 लोगों को चुना गया, उनमें सभी की उम्र, खान-पान के तरीके, लाइफस्‍टाइल लगभग समान थे. शोध के तहत सभी लोगों को हर दिन फोन पर बात करने के लिए भी कहा गया. लेकिन एक बड़ा अंतर लोगों के मोबाइल बिहेवियर में था.'

Advertisement

क्‍या रहे नतीजे
स्‍टडी में पाया गया कि वैसे लोग जो मोबाइल को दिन में 4 घंटे से अधिक समय तक पैंट की पॉकेट या हाथ में रखते हैं, उनमें सेक्‍स के दौरान उत्तेजना में कमी की समस्‍या अधिक है. रिपोर्ट के लेखक मोहम्‍मद अल-अलि कहते हैं, 'स्‍टडी में हमने पाया कि जो लोग अधिक समय तक फोन को स्‍वीच ऑन कर पैंट की पॉकेट या हाथ में रखते हैं उनमें उत्तेजना की कमी या ऐसी समस्‍याएं अधिक हैं.'

स्‍टडी के मुताबिक, ग्रुप 'ए' के लोगों को सेक्‍सुअल लाइफ रिपोर्ट में 11.2 अंक मिले जबकि ग्रुप 'बी' के सदस्‍यों को 24.2 मिले. शोध के दौरान ग्रुप 'ए' के लोगों ने सप्‍ताह में फोन पर 17.6 से अधिक समय तक बात किया, वहीं ग्रुप 'बी' के लोगों के लिए यह आंकड़ा 12.5 घंटों का रहा.

क्‍या और कैसे थे सवाल
सभी प्रतिभागियों से उनके मोबाइल फोन हैबिट को लेकर पांच सवाल पूछे गए. इसके अलावा उनके फोन पर बात करने के घंटों और फोन को अपने पास रखने के घंटों के बारे में भी जानकारी ली गई.

प्रतिभागियों से पूछा गया कि वे कितने समय तक फोन को अपने हाथ में रखते हैं, जबकि कितने समय तक फोन को पैंट की पॉकेट या अपने आस-पास रखते हैं.

Advertisement
Advertisement