scorecardresearch
 

ज्यादा देर TV देखने वालों में अकाल मौत का दोगुना खतरा: शोध

अगर आप बहुत ज्यादा देर तक टीवी देखते हैं तो आपकी अकाल मौत हो सकती है. एक नए शोध में यह चौंकाने वाली बात सामने आई है.

Advertisement
X
watching TV
watching TV

अगर आप बहुत ज्यादा देर तक टीवी देखते हैं तो आपकी अकाल मौत हो सकती है. एक नए शोध में यह चौंकाने वाली बात सामने आई है. इसमें कहा गया है कि दिन में लगातार तीन घंटे या उससे ज्यादा समय तक टीवी देखने वालों में अकाल मौत का जोखिम, कम टीवी देखने वालों के मुकाबले दोगुना होता है.

Advertisement

चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के शोधकर्ताओं ने तीन किस्म के सुस्त व्यवहार के समय और मौत के खतरे का रिश्ता पता करने के लिए यह शोध किया. इसके लिए स्पैनिश यूनिवर्सिटी के 13,284 युवा और सेहतमंद छात्रों का तीन स्तरों पर मूल्यांकन किया गया, टेलीविजन देखने के समय, कंप्यूटर पर काम करने के समय और वाहन चलाने के समय.

शोध में पाया गया कि एक दिन में तीन घंटे या उससे ज्यादा देर तक टीवी देखने वालों की मौत का खतरा कम टीवी देखने वालों के मुकाबले दोगुना था. शोधकर्ताओं को कंप्यूटर चलाते या ड्राइव करने में बिताए गए समय और सभी कारणों से होने वाली अकाल मौत के उच्च खतरे के बीच कोई अहम संबंध नहीं मिला.

Live TV

Advertisement
Advertisement