केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन रपटों से इंकार किया जिनमें कहा गया है कि स्वाइन फ्लू विषाणु एच1एन1 में परिवर्तन पाया गया है. साथ ही मंत्रालय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है.
मंत्रालय ने उन रपटों को खारिज किया जिनमें कहा गया है कि स्वाइन फ्लू विषाणु एच1एन1 का एक नया रूप मिला है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विषाणु पूरी तरह नियंत्रण में है.
पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने एक बयान में कहा, ‘एच1एन1 के उदाहरणों के संदर्भ में स्थिति नियंत्रण में है और इस पर निगरानी रखी जा रही है. जैसा कि मीडिया के कुछ वर्ग में कहा गया है, विषाणु ने न तो अधिक उग्र रूप धारण किया है और न ही उसके लक्षण में बदलाव आया है.’
गौरतलब है कि मीडिया में हाल ही में रपटें आई थीं कि स्वाइन फ्लू के एक नए किस्म के विषाणु का फैलाव हो रहा है जिसे भारत में उपलब्ध वैक्सीन अथवा दवाओं से नियंत्रित नहीं किया जा सकता.
संस्थान ने कहा कि भारत में उपलब्ध वैक्सीन एवं दवाओं से विषाणु से प्रभावी तरीके से निपटा जा सकता है.