कई बार आपकी मोहतरमा आप पर भड़क पड़ती होंगी और आप सिर खुजाते रह जाते होंगे कि भला किस बात पर वह इतनी नाराज हैं. दरअसल, गलती न उनकी है न आपकी. बात सिर्फ यह है कि महिलाओं को पुरुषों की कुछ आदतें पसंद नहीं आतीं. कौन सी हैं वह आदतें, जाने और आगे से उन बातों से करें तौबा...
अपनी ऐय्याशी, छिपा कर ही रखें
हकीकत में आपकी साथी को इस बात से कोई परेशानी नहीं होगी कि आप अपने कपड़े कहीं के कहीं पटक देते हैं. लेकिन उसे उस समय दिक्कत जरूर होगी, जब वह उनकी गैर मौजूदगी में की गई दोस्तों के साथ आपकी पार्टी के बाद खाली ग्लास या बोतलों को पूरे घर में लुढकता हुए देखेंगी. इसलिए उनके आने से पहले यह सब साफ कर देने में ही भलाई होती है.
न करें ज्यादा पूछताछ
आप दोनों वर्किंग हैं और एक दूसरे का अकांउट शेयर करते हैं, तो कभी उनकी खरीददारी को लेकर टोकाटाकी न करें. अगर वह आपसे कभी आपकी पार्टियों पर हुए खर्च का हिसाब नहीं मांगती, तो बदले में अपनी शॉपिंग को लेकर भी किसी तरह की रोकटोक की उम्मीद नहीं रखतीं. ऐसे में वह बाजार से कुछ नया खरीद लाई हैं या फिर अपने लुक या हेयर कट पर खूब खर्च करके आई हैं, तो यह सवाल कतई न पूछें कि उन्होंने इस पर कितना पैसा बहाया है. बस उनके लुक की तारीफ करें और नई चीज के बदले में पार्टी मांग लें या देने का वादा करें. ताकि जो पैसे खर्च हो चुके हैं उनके पीछे शांति भी खर्च न हो. लेकिन हां, आपके इस व्यवहार के बाद वह मिल कर अगले महीने में पैसे बचाने का प्लान जरूर बना लेंगी. {mospagebreak}
तोल मोल कर बोलें
भूलकर भी उन्हें सरनेम से न बुलाएं, क्योंकि ऐसा करते ही उनके दिमाग में सबसे पहले यही बात आएगी कि आप उनसे ब्रेकअप प्लान कर रहे हैं. बस फिर क्या, आपका मूड कितना ही रोमांटिक क्यों न हो वह अपने मन में आपको लेकर ब्रेकअप की बातों में खो जांएगी. और हां, महिलाओं को कोडलेंग्वेज या नंबरों में बात करना भी नहीं भाता. भले ही उन्हें जिम जाकर आपका वर्कआउट करना पसंद हो, लेकिन वह इस बात में जरा भी रुचि नहीं लेती कि आपने जिम में क्या क्या वर्कआउट किए. इसलिए उनसे बात करते समय जरा संभल कर.
भविष्य में उन्हें दें जगह
अकसर देखने में आता है कि पुरुष अपने भविष्य को लेकर खासे सजग होते हैं. लेकिन परेशानी वहां होती है, जब वह अपने भविष्य के बारे में तो बात करते हैं, लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड को उस फ्रेम में कहीं नहीं रखते. ऐसा करने से उनके मन में यह संशय हो उठ सकता है कि आप उन्हें लेकर गंभीर नहीं हैं. इसलिए अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को नाराज नहीं करना चाहते, तो अपने फ्यूचर प्लान्स में उन्हें जरूर जोडें. {mospagebreak}
बदलाव, बिलकुल नहीं
आपने उन्हें पा लिया है, एक पत्नी या गर्लफ्रेंड के तौर पर वह आपसे जुडी हैं. सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन जनाब अगर आपने उन्हें आकर्षित करने की कोशिशें बंद कर दी, तो लेने के देने पड़ सकते हैं. महिलाओं को यह बदलाव कतई पसंद नहीं. वह बिलकुल नहीं चाहेंगी कि आप शादी या प्यार के बंधन में बंधने के बाद आपके व्यवहार में उन्हें लेकर किसी तरह का बदलाव आए. 29 साल की प्रीति का कहती हैं ‘‘मैं और मेरा प्रेमी अब शादीशुदा हैं, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि वह मेरा दिल जीतने की कोशिश न करे.’ अगर आप शादी के बाद या प्यार के बंधन में बंधने के बाद अपनी साथी से यह उम्मीद लगाते हैं कि अब उसके व्यवहार में जरा गंभीरता बरतेगी. तो आप बिलकुल गलत हैं. वह हमेशा आपसे वही व्यवहार चाहेगी, जो आपने उन्हें प्रपोज करते हुए आपनाया था. आप जरा बदले नहीं कि गए काम से.
उनके कंप्यूटर पर संभल कर
सच तो यह है कि महिलाओं को इस बात से कोई सरोकार नहीं कि आप रात को अपने बिस्तर पर क्या करते हैं, इंटरनेट पर अकसर पॉर्न चीजें तलाशते हैं. लेकिन हां, अगर ऐसे कंप्यूटर पर पॉर्न देख रहे हैं, जिसे वह भी इस्तेमाल करती हैं, तो हिस्ट्री डिलीट करना न भूलें. क्योंकि भले ही आपके पॉर्न देखने से उन्हें कोई परहेज न हो, लेकिन इंटरनेट पर कुछ सर्च करते हुए बार बार पॉर्न साइट खुलना उन्हें कतई पसंद नहीं आएगा.