scorecardresearch
 

थपथपाने से कम हो सकता है भुलक्कड़पन

खराब याददाश्त की समस्या का सामना कर रहे बुजुर्गों को उम्मीद की किरण दिखाते हुए अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि माथा थपथपाने जैसी कुछ असामान्य क्रियाओं से भुलक्कड़पन को कम करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement
X

खराब याददाश्त की समस्या का सामना कर रहे बुजुर्गों को उम्मीद की किरण दिखाते हुए अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि माथा थपथपाने जैसी कुछ असामान्य क्रियाओं से भुलक्कड़पन को कम करने में मदद मिल सकती है.

बहुत से बुजुर्ग दवा लेने में गड़बड़ी करते हैं. वे या तो दवा लेना भूल जाते हैं या फिर आवश्यकता से अधिक खुराक ले लेते हैं. शोध के अग्रणी लेखक मार्क मैक्डेनियल ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए वरिष्ठ नागरिकों को यह सलाह दी जा सकती है कि वे एक हाथ अपने माथे पर रखने जैसी असामान्य मुद्रा में रहकर दवा लें. उन्होंने कहा कि हमारे परिणामों से पता चलता है कि बुजुर्ग लोग दवा लेने जैसी आदतों में याददाश्त सुधारने के लिए इन तौर तरीकों को अपना सकते हैं.

अध्ययन परिणाम पत्रिका ‘एजिंग न्यूरोसाइकोलॉजी एंड कॉग्नीशन’ में प्रकाशित हुआ है. इस अध्ययन में 72 साल की उम्र के बुजुर्गों के प्रदर्शन की तुलना कॉलेज विद्यार्थियों के एक समूह से की गई जिन्हें एक जैसे परीक्षणों से गुजारा गया.

Advertisement
Advertisement