scorecardresearch
 

मोबाइल फोन पर मानसिक तनाव बताने की तकनीक

जापान में छायी मंदी के बीच एक स्थानीय विश्वविद्यालय और एक कंपनी ने दिमाग के एक थर्मामीटर को संयुक्त रुप से विकसित किया है जो लोगों को उनके तनाव के स्तर के बारे में उनके मोबाइल फोन और निजी कम्प्यूटरों पर आगाह कर देगा.

Advertisement
X
मोबाइल
मोबाइल

जापान में छायी मंदी के बीच एक स्थानीय विश्वविद्यालय और एक कंपनी ने दिमाग के एक थर्मामीटर को संयुक्त रुप से विकसित किया है जो लोगों को उनके तनाव के स्तर के बारे में उनके मोबाइल फोन और निजी कम्प्यूटरों पर आगाह कर देगा.

दिमाग का हाल
मानसिक स्वास्थ्य की फिश बाउल इंडेक्‍स कही जाने वाली यह तकनीक लोगों को उनके तनाव के स्तर के बारे में आगाह करेगी. इसमें सवालों की सूची पर लोगों के दिये जवाब को तस्वीरों के जरिये मोबाइल फोन और कम्प्यूटरों पर भेजा जायेगा. आत्महत्या की प्रवृत्ति रोकने में मददगार यह प्रणाली लाल और काले रंग की गोल्डफिश एक कटोरे और एक बिल्ली का इस्तेमाल कर किसी व्यक्ति के मिजाज को दर्शायेगी.

शारीरिक हाल
उदाहरण के लिये इसमें लाल गोल्डफिश उपयोगकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करेगी. उपयोगकर्ता जितने शारीरिक तनाव के बारे में जानकारी देगा उतना ही जख्मी इस मछली को दिखाया जायेगा. दूसरों के साथ संबंधों में तनाव की जितनी जानकारी उपयोगकर्ता देगा उस स्तर के अनुरुप काली गोल्डफिश आक्रामक होती चली जायेगी.

सामाजिक हाल
इस प्रणाली में बिल्ली सामाजिक तनाव को दर्शायेगी. अगर सामाजिक तनाव का स्तर बढ़ेगा तो बिल्ली गोल्डफिश का शिकार करती दिखाई देगी. वहीं कटोरा घर में महसूस होने वाले तनाव को दर्शायेगा और तनाव बढ़ने पर यह टूट जायेगा.

Advertisement
Advertisement