अमेरिका के टेक्सास में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शारीरिक संबंध बनाते वक्त ज्यादा आवाज करने पर एक युवक ने अपने ही फ्लैटमेट को चाकुओं से गोद डाला. दोस्त के घातक हमले के बाद पीड़ित गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.
हफिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, एंटिनो फलोर्स नाम के युवक ने 8 मई को अपने फ्लैटमेट पर उस वक्त हमला कर दिया, जब पीड़ित युवक दो महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए अपना 35वां जन्मदिन मना रहा था. संबंध बनाते वक्त ज्यादा आवाज आने से नाराज एंटिनो ने फ्लैटमेट का दरवाजा धक्का मारकर खोला और ज्यादा आवाज आने को लेकर पीड़ित को टोका.
आवाज करने से मना करने पर पीड़ित युवक ने चिल्लाकर एंटिनो को जाने के लिए कहा. इससे नाराज होकर एंटिनो ने रसोई से चाकू लेकर अपने फ्लैटमेट के सिर, पीठ और हाथ पर हमला कर दिया. इस हमले में पीड़ित की जान तो बच गई लेकिन अभी भी पीड़ित घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने एंटिनो को गिरफ्तार कर लिया है.