वैलेंटाइन डे के मौके पर भी न जाने कितने तन्हा दिल अपने प्यार का इजहार नही कर पाए. देर से ही सही लेकिन ऐसे लोगों की सहायता के लिए अब ऐसा फार्मूला आ गया है जो बताएगा कि कब मर्दों को अपने प्यार को बयां करना चाहिए.
यह फार्मूला बताता है कि अगर आप अपने इश्क का राज हंसी के फुहारों में खोलते हें तो ‘ना’ सुनने की आशंका कम हो जाती है. सूत्र के मुताबिक, हंसी में इजहार में सफल होने की संभावना करीब 37 प्रतिशत होती है.
शोधकर्ताओं के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने फाइनेंस और मेडिकल परीक्षणों में प्रयोग में आने वाले ‘थ्योरी ऑफ ऑप्टीमल स्टॉपिंग’ की सहायता से फार्मूला तैयार किया. यह थ्योरी किसी भी एक्शन के रिवार्ड को अधिकतम करता है और नुकसान को न्यूनतम. यानी इजहार में सफल होने के चांसेज पूरे के पूरे.
अध्ययन से जुड़े यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी के प्रो. एंटनी डूले बताते हैं, ‘‘संभावना शादी के लिए सबसे रोमांटिक आधार नही है लेकिन यह फार्मूला काफी जोड़ों पर खरा उतरता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ गणितज्ञ शादी की समस्या के बारे में जानते हैं. हमारा सूत्र बताता है कि किस उम्र में आपको अपना प्यार पाने के लिए प्रोपोज़ करना चाहिए.’