scorecardresearch
 

हमबिस्‍तर होने के लिए सुंदरता के मायने

पुरुषों को अगर किसी महिला के साथ एक रात बितानी हो तो वे उसकी खूबसूरती को अधिक तव्वजो नहीं देते जबकि इसके विपरीत महिलाएं चाहती हैं कि उनका एक रात का यह सहयोगी ‘‘काफी हॉट’’ हो.

Advertisement
X

Advertisement

{mosimage}पुरुषों को अगर किसी महिला के साथ एक रात बितानी हो तो वे उसकी खूबसूरती को अधिक तव्वजो नहीं देते जबकि इसके विपरीत महिलाएं चाहती हैं कि उनका एक रात का यह सहयोगी ‘‘काफी हॉट’’ हो.

एक रात के लिए सर्वश्रेष्‍ठ पुरुष चाहती है महिलाएं
ब्रिटेन में ब्रुनेल यूनिवर्सिटी में मनोचिकित्सा विभाग के डा. एचिम शुत्ज्वोल तथा उनकी टीम ने अपने शोध में यह बात कही है कि यदि पुरुषों के लिए बात केवल एक रात की हो तो वे अपने मापदंडों को थोड़ा कम कर लेते हैं जबकि महिलाएं अपने मापदंडों को बढ़ा देती हैं और एक रात के लिए वे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुरुष चाहती हैं.

सेक्‍स को लेकर महिलाओं के मापदंड काफी उंचे होते  हैं
जर्नल ‘ह्यूमन नेचर’ में प्रकाशित इस शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरुष अपने रातभर के साथी के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील नहीं होते लेकिन महिलाओं के मापदंड काफी उंचे होते हैं और इस बात की संभावना अधिक होती है कि कभी कभार के इस सेक्‍स के लिए वे कम आकर्षक पुरुष के बजाय अधिक आकर्षक पुरुष को तरजीह देती हैं.

महत्‍वपूर्ण होता है हमबिस्‍तर होने के लिए सुंदरता
शोध में अमेरिका, जर्मनी तथा इटली से 427 छात्र, छात्राओं को शामिल किया गया और ‘‘हमबिस्तर’’ होने की प्रक्रिया में शारीरिक सुंदरता कितनी भूमिका अदा करती है, इसका पता लगाने की कोशिश की गयी. प्रतिभागियों से ऐसी कल्पना करने को कहा गया था कि वे किसी विपरीत सेक्स वाले सदस्य से संपर्क कर रहे हैं जो कम आकर्षक है.

Advertisement
Advertisement