scorecardresearch
 

काम के बोझ तले भी बरकरार रहे रिश्‍तों की गरमाहट

काम के बोझ के चलते एक दूसरे को समय नहीं दे पाना या फिर आपकी निजी जिंदगी में कुछ ऐसी परेशानियों का आ जाना जिनसे कि न चाहते हुए भी दूरियों ने पैर फैला लिए हों, तो परेशान न हों और न ही रिश्‍ते को खत्‍म करने की बात सोचें.

Advertisement
X

आज की भागमभाग भरे जीवन शैली में अगर आपके पास अपने साथी तक के लिए समय नहीं है, तो निसंदेह आप दोनों के बीच दर्द देने वाली दूरियां पनप सकती हैं. या हो सकता है कि पनप ही रही हों. ज्‍यादातर परेशानियां समय की कमी या दूरियों के चलते ही पनपती हैं. काम के बोझ के चलते एक दूसरे को समय नहीं दे पाना या फिर आपकी निजी जिंदगी में कुछ ऐसी परेशानियों का आ जाना जिनसे कि न चाहते हुए भी दूरियों ने पैर फैला लिए हों, तो परेशान न हों और न ही रिश्‍ते को खत्‍म करने की बात सोचें. राहें अभी खत्‍म नहीं हुई हैं. आप चाहें तो इस परेशानी से नजात पा सकते हैं. जरूतर है तो इस विषय पर ठंडे दिमाग से सोचने और कोई कारगर हल निकालने की.

Advertisement

क्‍यों न आप दोनों के बीच दूरियां पैदा करने वाले भारी काम के बोझ को ही मजाक बना दिया जाए. जी हां, मजाक मजाक में काम भी करें और आपके रिश्‍ते में आई दूरियों को मिटा भी दें. अरे हैरान होने की बात नहीं है, आप दोनों ऐसा कर सकते हैं. वह कैसे? तो यह आपको हम बताते हैं...

बनाए काम के अपने दस्‍तूर

काम को काम की तरह न लेकर एक मजेदार खेल की तरह लें. एक ऐसा खेल जिसे आप दोनों साथ मिलकर पूरा करते हैं. फिर दे‍खिए किस तरह आपकी बेरंग कामकाजी जिंदगी में रंग भर जाते हैं. चाहें तो काम के समय का पूरा आनंद उठाने के लिए कोल्‍ड ड्रिंक वगैरह रख लें और साथ में चिप्‍स वगैरह लेकर एक दूसरे के साथ को महूसस करते हुए काम करें. काम के समय एक समय सीमा तय कर लें कि कितनी देर में आप कितना काम समाप्‍त कर देंगे. इससे काम तो जल्‍दी होगा ही साथ ही आप एकदूसरे के साथ को भरपूर महसूस भी कर पाएंगे.

Advertisement

ऑफिस पार्टी में रहें साथ

अपने साथी की ऑफिस पार्टी में जाने में ना नुकर न करें. बल्कि यह तो वह समय है, जब आप दोनों एकदूसरे के और भी करीब आ सकते हैं. इस दौरान उनके दोस्‍तों से मिलें और उनकी ऑफिस दुनिया को जानें. इसका फायदा यह होगा कि जब कभी वह आपसे ऑफिस की बातें करेंगे, तो आप लोगों को पहचान कर बातों को सहजता से ले सकेंगी.

बिस्‍तर पर ही लें चाय

खुद को घडी बनाने के बजाय कभी कभी अलार्म को आधा घंटा पहले का भरें. अगली सुबह जल्‍दी उठ कर एक साथ बिस्‍तर पर चाय पीएं. इससे आप दोनों ही तरोजाता महसूस करेंगे और पूरा दिन एकदूसरे के साथ को महसूस करते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement