scorecardresearch
 

युवाओं को अतंरगंता का सही ज्ञान नहीं

देश के मशहूर सेक्स विशेषज्ञ डा. प्रकाश कोठारी ने आज कहा कि सेक्स कोई पाप, अधर्म या हीनता नहीं, बल्कि सुखी जीवन की आधारशिला है. लेकिन इसके सही रूप को जाने बिना इसका पूरा आनंद भी नहीं उठाया जा सकता है.

Advertisement
X

देश के मशहूर सेक्स विशेषज्ञ डा. प्रकाश कोठारी ने आज कहा कि सेक्स कोई पाप, अधर्म या हीनता नहीं, बल्कि सुखी जीवन की आधारशिला है. लेकिन इसके सही रूप को जाने बिना इसका पूरा आनंद भी नहीं उठाया जा सकता है.

डा. कोठारी ने अपनी नई पुस्तक ‘‘इरॉटिका’’ के लोकार्पण के अवसर पर यह बात कही. उनकी पुस्तक का लोकार्पण जाने माने लेखक और पूर्व राजनायिक पवन कुमार वर्मा किया.

वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि इस पुस्तक में डा कोठारी ने सेक्स संबंधी जिन मुद्दों को उठाया है वे वर्तमान समय और परिस्थितियों में बहुत ही महत्वपूर्ण है. लोगों को सेक्स के सही और गलत दोनों पहलुओं को जानना चाहिए.

उन्होंने कहा कि आज के युवावर्ग को सेक्स के सही और गलत पहलुओं की पर्याप्त जानकारी नहीं है. उसे सेक्स के आनंद का सही ज्ञान नहीं है. सेक्स की आधी-अधूरी जानकारी के चलते वह भटक गया है.

डा कोठारी ने कहा कि वास्तव में यह पुस्तक ‘‘आर्ट आफ लविंग’’ (प्रेम कला) है. सेक्स कोई पाप, अधर्म और हीनता नहीं है यह तो सुखी जीवन की आधारशिला है. सेक्स कला कोई नई चीज नहीं है. यह प्राचीन काल से चली आ रही है. हम इसके सही रूप को नहीं जानते हैं. इसके सही रूप को जाने बिना इसका पूरा आनंद भी नहीं उठाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement