खूबसूरत महिलाओं से बात करने से पहले एक बार जरूर सोच लें क्योंकि खूबसूरत महिलाओं के साथ बात करने से पुरुषों के दिमाग की बत्ती गुल हो जाती है. एक नये अध्ययन में इस बात का खुलासा किया गया है कि खूबसूरत महिलाओं से बात करने के दौरान पुरुषों के दिमाग की बत्ती गुल हो जाती है.
पुरुष बात करने के दौरान बहुत दिमाग लगाते हैं
हालैंड में अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि जब कोई पुरुष किसी आकषर्क महिला से बातचीत करता है तो यह सचमुच में उसके दिमाग की बत्ती गुल कर देता है. इस अध्ययन में जो नतीजा निकलकर सामने आया है, वह उन लोगों के काम काज पर अपना असर जरूर दिखा सकता है जो कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ ‘फ्लर्ट’ करते हैं. ‘द डेली टेलीग्राफ’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि इसका कारण यह हो सकता है कि पुरुष खूबसूरत महिलाओं से बात करने के दौरान बहुत अधिक दिमाग लगाता है और इस तरह उनके पास अन्य कार्य करने के लिये बहुत कम उर्जा बचती है.
महिलाओं पर नहीं पड़ता कोई असर
इसके विपरीत आकषर्क पुरुषों के साथ बातचीत करने से महिलाओं पर कोई असर नहीं पड़ता है. पुरुष आगे के अवसरों के बारे में ज्यादा सोचते हैं. इस वजह से उनके साथ ऐसा होता है. अध्ययन में बताया गया है कि किसी कंपनी में एक खूबसूरत महिला के साथ कुछ मिनट का वक्त बिताने वाला पुरुष उस व्यक्ति की तुलना में कम अच्छा काम करता है, जो किसी सामान्य दिखने वाली महिला के साथ वक्त बिताता है. राडबाउंड विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं ने बताया है, ‘‘निष्कर्ष के रूप में हम कह सकते हैं कि किसी आकषर्क महिला से बात करने के बाद पुरुषों के मानसिक प्रतिक्रिया में अस्थायी तौर पर कमी आ सकती है.’’