scorecardresearch
 

तीन लोग जो रोते है खून के आंसू

आपने खून के आंसू रोने वाली कहावत तो सुनी ही होगी, लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि वाकई में ऐसा हो सकता है. जी हां, ऐसा होता है और यह एक तरह की भयानक बीमारी है, जिसमें मरीज खून के आंसू रोता है.

Advertisement
X
काल्विनो इनमैन
काल्विनो इनमैन

आपने खून के आंसू रोने वाली कहावत तो सुनी ही होगी, लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा है कि वाकई में ऐसा हो सकता है. जी हां, ऐसा होता है और यह एक तरह की भयानक बीमारी है, जिसमें मरीज खून के आंसू रोता है. यह कोई दैवीय श्राप नहीं, बल्कि ऐसा एक बीमारी के कारण होता है. हेमोलाक्रिया नामक बीमारी के चलते मरीज की आंखों से खून के आंसू निकलने लगते हैं. इस हालत से पीड़ित मरीज की बीमारी का सही कारण पता नहीं चल पाता और न ही इस बीमारी का कोई स्पष्ट इलाज ही मौजूद है. यह कई रक्त संबंधी रोगों या ट्यूमर के कारण होता है. पूरी दुनिया में करोड़ों में से किसी एक को यह बीमारी हो सकती है. अभी तक दुनिया में केवल 3 ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं, जो हेमोलाक्रिया होने की बात कही गयी है. आइये इन चर्चित मामलों पर एक नजर डालते हैं:

Advertisement

एशियन स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस के डॉक्‍टरों का कहना है कि हेमोलाक्रिया एक ऐसी बीमारी है जो किसी खास कारण से नहीं होती. इसलिए इसका सही से पता नहीं लगाया जा सका है पर इसपर शोध जारी है. साथ ही, यह किसी भी उम्र में हो सकता है. यह बीमारी कई बार मस्तिष्क में ट्यूमर होने या मस्तिष्क की नलिकाओं में किसी प्रकार की बाधा होने पर होती है. आंखों से जुड़ी समस्‍याओं के कारण भी ऐसा हो सकता है. इसके होने के कारणों और इलाज का पता लगाया जा रहा है

काल्विनो इनमैन
अमेरिका के टेनेसी के रहने वाले 19 वर्षीय काल्विनो को यह बीमारी है. दिन में कम से कम तीन बार उसकी आंखों से खून निकलता है. वह खुद इस बात से अनजान हैं कि कब उसकी आंखों से खून निकल आए. यह अचानक होने वाली बीमारी है. वह इसे आंसू की तरह महसूस करता है लेकिन ये आंसू खून के आंसू हो सकते हैं. कई बार उनकी आंखों में बहुत जलन होती है. यह बहुत ही खौफनाक अहसास होता है जो काल्विनो को दूसरों से अलग करता है.

Advertisement

एमआरआई, कैट स्कैन और अल्ट्रासाउंड जैसे डॉक्‍टरी टेस्‍ट कराने पर भी काल्विनो की बीमारी के कारण का पता नहीं चल पाया है और ना ही उसका कोई सटीक इलाज मिल पाया है.

ट्विंकल द्विवेदी
ट्विंकल द्विवेदीउत्‍तर प्रदेश के लखनऊ शहर की रहने वाली 14 साल की ट्विंकल भी खून के आंसू रोती है. ट्विंकल को हेमोलाक्रिया है और वह ना सिर्फ खून के आंसू रोती है, बल्कि उसके नाक से भी खून निकलता है. उसे दिन में 5 से 20 बार तक यह समस्‍या होती है. खून निकलने के दौरान उसे किसी प्रकार का दर्द नहीं होता. ट्विंकल को यह बीमारी कुछ वर्षों पहले हुई थी. सारे डॉक्‍टरी टेस्‍ट कराने के बाद भी उसकी इस बीमारी का सही कारण पता नहीं चल सका है और ना ही उसकी बीमारी का कोई इलाज निकल सका है.

रशीदा खातून
रशीदा खातूनपटना की रहने वाली रशीदा भी उन लोगों में से एक है जिन्‍हें यह बीमारी है. शुरुआत में जब रशीदा को यह समस्‍या हुई तब लोगों ने यह समझा की यह कोई दिव्य चमत्कार है और उसकी पूजा-अर्चना करने लगे. रशीदा के आंखों से आंसू निकलते वक्‍त उसे दर्द का अहसास नहीं होता पर वह कमजोर महसूस करती हैं. रशीदा के शरीर का काफी सारा खून आंखों के रास्‍ते निकल जाता है. काफी इलाज के बाद भी रशीदा को कोई फायदा नहीं हुआ है. रशीदा अपने इलाज के लिए विदेश भी जा चुकी हैं, लेकिन डॉक्‍टर उसकी बीमारी का सही पता नहीं लगा पाये हैं.

Advertisement

ज्‍यादातर डॉक्‍टरों का यह मानना है कि यह बीमारी किसी प्रकार के दिमागी ट्यूमर या खराब आंसू नलिकाओं के कारण होती है. लेकिन डॉक्‍टर अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाये हैं.

Advertisement
Advertisement