सोशल मीडिया पर आए दिन कई लोगों के डांस के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन सबके बाद अब एक चोर के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. हाल ही में दिल्ली के लाहौरी गेट के इलाके में चोरी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में चोर चोरी करने से पहले जमकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है.
दुनिया में सबसे लंबे हैं इस शख्स के नाखून, 66 साल बाद काटने को तैयार
चोरी से पहले चोर के डांस का ये वीडियो सड़क पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है. 22 सेंकेंड के इस वीडियो में चोर दुकान के शटर पर लगे ताले को तोड़ने से पहले अपनी शर्ट के बटन खोलकर खुशी से झूमता हुआ दिखाई दे रहा है.
#WATCH CCTV footage of a thief dancing before he and two other people attempt to break into a shop, in Delhi (10.07.18) pic.twitter.com/zWhyaqqKDP
— ANI (@ANI) July 11, 2018
वीडियो में चोर के दो साथी भी दिखाई दे रहे हैं. चोर के गैंग के बाकी लोगों ने अपने मुंह को रूमाल की मदद से ढका हुआ है. पीछे से चोर का साथी आकर उसे भी मुंह ढकने की सलाह देता है, जिसके बाद डांसिंग चोर भी अपने मुंह पर रूमाल बांध लेता है.
इस बर्गर को खाने से पहले पहनने पड़ते हैं सेफ्टी ग्लव्ज और ग्लासेज
सभी चोर कई दुकानों से सामान लूटकर भाग जाते हैं. पुलिस को चोरी की सूचना दे दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है, लेकिन अभी तक इन चोरों की कोई जानकारी नहीं मिली है.