scorecardresearch
 

जहरीली हो गई है दिल्ली की हवा, ये हैं बचाव के उपाय

दिल्ली की हवा में मौजूद केमिकल टॉक्सिन और गाड़ियों से निकलने वाले जहरीले धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. लोगों की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. लेकिन हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से प्रदूषण के कहर से बचा सकता है.

Advertisement
X
प्रदूषण से बचने के उपाय
प्रदूषण से बचने के उपाय

Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ गया है. आसमान में हर तरफ धूल भरी चादर देखने को मिल रही है. इस धूल भरी प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण लोगों के स्वस्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.

प्रदूषण से होती हैं सेहत को ये परेशानियां:

प्रदूषित हवा में सांस लेने से खांसी, जुकाम, आखों में जलन, फेफड़े में इंफेक्शन, सासं की बीमारी, त्वचा संबधी परेशानियां, हृदय रोग, बालों का झड़ना आदि समस्याएं हो सकती हैं. दमा के रोगियों को अटैक पड़ने की संभावना भी बहुत ज्यादा होती है.

खतरनाक हो गई है दिल्ली की हवा, खाने में शामिल करें ये चीजें

प्रदूषित हवा से ऐसे करें बचाव:

1. एक्यूआई इंडेक्स 150 से ज्यादा होने पर ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी वाली एक्सरसाइज, क्रिकेट, हॉकी, साइकलिंग, मैराथन से परहेज करें. प्रदूषण स्तर के 200 से ज्यादा होने पर पार्क में भी दौड़ने और टहलने ना जाएं. जब प्रदूषण स्तर 300 से ज्यादा हो तो लंबी दूरी की वॉक ना करें. जब स्तर 400 के पार हो तो घर के अंदर रहें, सामान्य वॉक भी ना करें. घर के भीतर रहें. प्रदूषण स्तर 1000 पर होने पर पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात होते हैं. इस स्तर पर बिल्कुल भी घर से बाहर ना निकलें, घर पर ही रहें.

Advertisement

2. घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं.

3.अपने घर और आस-पास की जगहों पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं. ये हवा को प्यूरीफाई करने का काम करते हैं. जिससे आप ताजी हवा में सांस ले पाएंगे.

4. सांसों से शरीर में पहुंचे जहर को बाहर निकालने के लिए पानी बहुत जरूरी है. इसलिए पानी पीना नहीं भूलें. दिन में तकरीबन 4 लीटर तक पानी पिएं. घर से बाहर निकलते वक्त भी पानी पिएं. इससे शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई सही बनी रहेगी और वातावरण में मौजूद जहरीली गैसें अगर ब्लड तक पहुंच भी जाएंगी तो कम नुकसान पहुंचाएंगी.

5.खाने में जितना हो सके विटामिन-सी, ओमेगा-3 को प्रयोग में लाएं. शहद, लहसुन, अदरक का खाने में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. खांसी, जुकाम की स्थिति में शहद और अदरक के रस का सेवन करें.

दिल की दुश्मन है जरूरत से ज्यादा नींद, आ सकता है हार्ट अटैक

6. अगर घर से बाहर निकलना आपकी मजबूरी है तो घर आने के बाद गुनगुने पानी से मुंह, आंखें और नाक साफ करें. बाहर से आने के बाद भाप भी ले सकते हैं.

7.जब तक प्रदूषण है तब तक बच्चों को बाहर खेलने ना निकलने दें. साइकिलिंग करने से बचें, ज्यादा देर पैदल ना चलें.

Advertisement

8.कफ की दिक्कत है तो शहद में काली मिर्च मिलाकर लें. वहीं, लहसुन में एंटीबॉयटिक तत्व होते हैं जो प्रदूषण से लड़ने की क्षमता बढ़ाते हैं.

9.अस्थमा के मरीज हैं तो दवाइयां हमेशा साथ रखें. गर्भवती महिलाएं घर में रहने के दौरान भी मास्क पहनें.

10 .सुबह के वक्त प्रदूषण का स्तर ज्यादा होता है इसलिए मॉर्निंग वॉक पर नहीं जाएं. धूप निकलने के बाद ही बाहर ही निकलें. मोटरसाइकल या साइकिल से बाहर नहीं निकलें.

Advertisement
Advertisement