scorecardresearch
 

महिलाओं के पीरियड्स पर कुछ ऐसी है भारतीय पुरुषों की राय

पीरियड्स को प्रकृति ने महिलाओं के साथ जोड़ा है. लेकिन समाज में इसे लेकर खुलकर बात नहीं होती. इस स्वाभाविक प्रक्रिया के बारे में बात करना लगभग वर्जित है. यह शब्द सुनते ही सभी असहज होने लगते हैं. जानते हैं इसके बारे में भारतीय पुरुषों की क्या राय है.

Advertisement
X
महिलाओं के पीरियड्स पर कुछ ऐसी है भारतीय पुरुषों की राय
महिलाओं के पीरियड्स पर कुछ ऐसी है भारतीय पुरुषों की राय

Advertisement

पीरियड्स... एक ऐसा शब्द, जिसपर पुरुष क्या महिलाएं भी बात करने से हिचकिचाती हैं. यह शब्द सुनते ही सभी असहज होने लगते हैं. यहां तक कि अपनी शारीरिक प्रक्रिया के बारे में खुद महिलाएं भी खुलकर बात नहीं कर सकती हैं.

अब प्रेग्नेंट होने के लिए हर महीने पीरियड होना जरूरी नहीं!

महिलाओं में इसकी शुरुआत अमूमन 12 साल की उम्र में हो जाती है. इसके शुरू होने से लड़की औरत तो बन जाती है लेकिन वहीं से उसकी जिंदगी में हर महीने शर्मिंदा होने का सिलसिला शुरू हो जाता है.

...तो इस वजह से होता है महीने के उन दिनों में दर्द

कई घरों में पीरियड्स यानी माहवारी के दौरान लड़कियां का घर की रसोई में जाना वर्जित हो जाता है और मंदिर में कदम रखना तो पाप ही माना जाता है. कई जगह लड़कियों को बेड पर सोने की भी इजाजत नहीं होती. उन्हें सबसे अलग जमीन पर सुलाया जाता है.

Advertisement

माइग्रेन से पीड़ित महिलाओं को उन दिनों में होती है ज्यादा तकलीफ

बदलते दौर में महिलाओं की इस स्थिति के बारे में भारतीय समाज के पुरुष क्या सोचते हैं, यह जानना भी जरूरी है. इंडिया टुडे ग्रुप के ऑडनारी वेबसाइट ने पुरुषों से पीरियड्स के बारे में उनकी राय पूछी तो कुछ चौंकाने वाले जवाब सामने आए.

पीरियड्स क्या है- इस बारे में बात करते समय कुछ पुरुष हिचकिचाते नजर आए. एक ने तो यह तक कह दिया कि उन्हें इस बारे में पता ही नहीं है. बस वो ये जानते हैं कि उस समय पानी निकलता है. एक सज्जन का कहना था कि एक खास तौर पर महिलाओं में होती है, जो 16-17 साल की उम्र में शुरू होती है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुरुष इस विषय में कितने जागरुक हैं.

पीरियड्स के समय महिलाओं को क्या दिक्कत आती है- इस पर हमारे समाज के पुरुषों की राय है कि पीरियड्स के दौरान महिलाएं थोड़ी कमजोर हो जाती हैं और उनमें से हल्की बदबू भी आती है.

महिलाओं के कपड़े पर खून का दाग देख आप क्या करेंगे- अगर भारतीय पुरुष किसी महिला के कपड़ों पर खून का दाग देखेंगे तो वो दूसरी लड़की को बोलेंगे कि उस लड़की को बता दो कि तुम्हारे कपड़ों पर दाग लगा है.

Advertisement

पीरियड्स का दर्द न बन जाए हार्ट अटैक की वजह

क्या पुरुष, महिलाओं को खुद नहीं बता सकते: इस सवाल के जवाब में पुरुषों ने यही कहा कि वो खुद महिला को कपड़े पर लगे दाग के बारे में नहीं बता सकते. उनके मुताबिक तो यह बात छुपाने वाली होती है.

क्या औरतों को मंदिर जाने से रोकना चाहिए: इस सवाल पर एक ने अपनी राय रखते हुए कहा कि मुझे लड़कियों ने खुद कहा है कि वो इस समय खुद को साफ-सुथरा महसूस नहीं करती इसलिए वो मंदिर भी नहीं जाना पसंद करतीं. वहीं एक दूसरे पुरुष का जवाब सुनकर ऐसा लगा कि हमारा देश सच में बदल रहा है. उस पुरुष का कहना था कि अगर औरतों को अपने पति के लिए व्रत रखने की अनुमति मिल सकती है तो उन्हें मंदिर जाने की अनुमति भी मिलनी चाहिए.

औरतों को मंदिर जाने की अनुमति क्यों नहीं होती है- ज्यादातर पुरुष यही मानते हैं कि इस समय महिलाएं अछूत होती हैं और उन्हें मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर नहीं जाना चाहिए.

पीरियड्स से जुड़ी ये बातें आपको पता नहीं होंगी

क्या पीरियड्स का खून खराब होता है- ज्यादतर पुरुष पीरियड्स ब्लड को गंदा मानते हैं. उनका मानना है कि उस समय बदबू भी आती है और शरीर में गंदगी होती है इसलिए तो खून निकलता है.

Advertisement

क्या पुरुषों को समझ आता है कि महिला को अभी पीरियड्स हुआ है- पुरुषों का मानना है कि पीरियड्स के समय महिलाएं अच्छे से काम नहीं कर पातीं और उन्हें देखकर यह समझ आ जाता है कि उन्हें पीरियड्स हुआ है.

देखें यह वीडियो:

Advertisement
Advertisement