scorecardresearch
 

'वियाग्रा' से भी ज्‍यादा असरदार है ये 'वैफर'...

नपुंसकता से ग्रस्त लोगों के लिए एक अच्‍छी खबर. अगर आपको वियाग्रा की गोली खाने में असुविधा होती है, तो आप मुंह में रखते ही पिघल जाने वाली चॉकलेट जैसे एक वैफर का सेवन कर सकते हैं, जो परंपरागत दवाओं से ज्यादा असरकारी है.

Advertisement
X

नपुंसकता से ग्रस्त लोगों के लिए एक अच्‍छी खबर. अगर आपको वियाग्रा की गोली खाने में असुविधा होती है, तो आप मुंह में रखते ही पिघल जाने वाली चॉकलेट जैसे एक वैफर का सेवन कर सकते हैं, जो परंपरागत दवाओं से ज्यादा असरकारी है.

Advertisement

मुंह की दुर्गंध दूर करने वाली स्ट्रिप की तरह दिखने वाले ये वैफर मुंह में रखते ही घुल जाते हैं. द डेली मेल के अनुसार, इस नये इलाज में नपुंसकतारोधी अन्य दवाओं के समान सक्रिय पदार्थ मौजूद हैं, हालांकि उनका आकार छोटा है. इन्हें एक घुलनशील पट्टी में पैक किया गया है, जो मुंह में रखते ही कुछ ही सेकेंड में घुल जाती है. एक अध्ययन में पाया गया कि नपुंसकता के लिए इस्तेमाल होने वाली परंपरागत दवा की तुलना में वैफर अधिक प्रभावी है.

Advertisement
Advertisement