scorecardresearch
 

बांधें पुरुषों को वादों के धागों में

आप एक लडके से मिलीं और आप चाहती हैं कि वह हमेशा के लिए आपकी जिंदगी का हिस्‍सा बन जाए, लेकिन वह जनाब हैं कि आपके साथ वादों की सैर नहीं करते. कसमें वादे उन्‍हें बोरियत भरे लगते हैं और वह आप दोनों के इस रिश्‍ते को बिना किसी कमिट्मेंट के चला रहे हैं, जबकि आप चाहती हैं कि वह आपके साथ वादों के धागों में बंध जाएं

Advertisement
X

आप एक लडके से मिलीं और आप चाहती हैं कि वह हमेशा के लिए आपकी जिंदगी का हिस्‍सा बन जाए, लेकिन वह जनाब हैं कि आपके साथ वादों की सैर नहीं करते. कसमें वादे उन्‍हें बोरियत भरे लगते हैं और वह आप दोनों के इस रिश्‍ते को बिना किसी कमिट्मेंट के चला रहे हैं, जबकि आप चाहती हैं कि वह आपके साथ वादों के धागों में बंध जाएं, तो मोहतरमा इसके लिए आपको करना होगा उन महाशय को अपने काबू में. अगर अब आप यह सोच रही हैं कि उन्‍हें अपने काबू में कैसे कर सकती हैं, तो हम बताते हैं...
दिखाएं अपना कोमल मन
आजकल की महिलाएं अकसर अपने कोमल मन को पुरुषों के सामने आने नहीं देतीं. इसके पीछें उनकी यही सोच काम करती हैं कि वह कमजोर नहीं हैं. अगर आप भी उन जनाब को अपने मन की कोमलता से दूर बनाए हुए हैं, तो आज ही इस दूरी को खत्‍म कर दें. हो सकता है कि आपको यह पुराने जमाने का तरीका लगे, लेकिन यह एक बहुत बडा सच है कि पुरुष आज भी महिलाओं के  कोमल मन के प्रति झुकाव रखते हैं. इसलिए महिला होने की इस खूबी का फायदा उठाना न भूलें.{mospagebreak}
दें खयालों को पर
माना कि आपको खुली किताब बनना बहुत पसंद है और आप ही बात को आईने की तरह साफ रखती हैं, लेकिन अगर आप चाहती हैं कि वह आपके बारे में सोचें और हमेशा के लिए आपसे जुडें, तो यह जरूरी हो जाता है कि आप उनके खयालों को पर दें. मतलब यह है कि अपने बारे में खुद सारी बातें न बताएं न ही उनकी उत्‍सुकता का तुरंत समाधान करें, जब भी वह आपसे ऐसे सवालों का जवाब चाहें, जिन्‍हें लेकर वह खासे उत्‍साहित हों, तो उन्‍हें सीधा और सपाट जवाब देने के बाजए खयालों में ले जाएं. आप उन्‍हें जितना कम बताएंगी वह उतने ही उस बारे में सोचेंगे और साथ ही साथ आपके बारे में भी.
खेल खेल में बनाएं बात
यह बात तो तय है कि पुरुषों की रुचि खेलों में बहुत होती है. इसलिए उन्‍हें ज्‍यादा बातों में उलझाने के बजाए हल्‍के में बातें करें. पुरुषों को बातों को उलझना पसंद नहीं होता उन्‍हें साफ बातें पसंद होती हैं. इसलिए अपने रिश्‍ते को हर बात पर उलझाने के बजाए उसे बनाएं सुलझा हुआ ताकि वह आपके साथ खुद को सहज महसूस कर सकें.

Advertisement
Advertisement