scorecardresearch
 

महिला के साथ सेक्स करने वाला 'बाघ', इंसान निकला

ब्रिटिश नागरिक एंड्रयू हॉलैंड के लिए मोबाइल में पॉर्न क्लिप रखना जीवन का सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो गया. इस कारण न सिर्फ उन्हें 6 महीने की जेल हुई ब्लकि एक साल तक अपनी छोटी बेटी से भी जुदा रहना पड़ा. इतना ही नहीं, वह जहां भी जाते लोग उन्हें धिक्कारते और कई बार हमला भी कर देते.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

ब्रिटिश नागरिक एंड्रयू हॉलैंड के लिए मोबाइल में पॉर्न क्लिप रखना जीवन का सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो गया. इस कारण न सिर्फ उन्हें 6 महीने की जेल हुई ब्लकि एक साल तक अपनी छोटी बेटी से भी जुदा रहना पड़ा. इतना ही नहीं, वह जहां भी जाते लोग उन्हें धिक्कारते और कई बार हमला भी कर देते. हालांकि अब मामला सुलझ चुका है और कानूनी तौर पर उन्हें इससे छुटकारा भी मिल गया है.

Advertisement

एंड्रयू की यह दर्द भरी दास्तान एक दोस्त की ओर से भेजे गए एक पॉर्न क्लिप से शुरू होती है. दरअसल, इस क्लि‍प में एक महिला को एक बाघ के साथ सेक्स करते दिखाया गया है. क्लि‍प के बारे में जब लोगों को पता चला तो एंड्रयू पर केस दर्ज हो गया और उन्हें जेल जाना पड़ा. यही नहीं, इस दौरान उन्हें हार्टअटैक भी आने वाला था. लेकिन करीब 6 महीने की जेल के बाद एंड्रयू यह साबित करने में सफल रहे कि क्लि‍प में दि‍खाया गया बाघ असल में बाघ के लिबास में एक इंसान है.

इंडीपेंडेंट अखबार में छपी खबर के मुताबिक, क्लि‍प को ध्यान से सुनने के बाद उसमें इंसान की आवाज को पहचान लिया गया और आखि‍रकार एंड्रयू पर से सारे चार्जेज हटा लिए गए.

Advertisement
Advertisement