scorecardresearch
 

टाइम मशीन कराएगी अंतरिक्ष की सैर!

अंतरिक्ष की यात्रा करना हमेशा से इंसान की चाहत रही है. इसको लेकर कई तरह के प्रयोग और खोज अब भी जारी हैं. इसी दिशा में कुछ खगोल शास्त्रियों ने इलस्ट्रीस नामक एक ऐसा आभासी ब्रह्मांड तैयार किया है जिसमें यात्रा कर आप ब्रह्मांड के सृजन से लेकर अब तक के सफर का लुत्फ उठा सकेंगे.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

अंतरिक्ष की यात्रा करना हमेशा से इंसान की चाहत रही है. इसको लेकर कई तरह के प्रयोग और खोज अब भी जारी हैं. इसी दिशा में कुछ खगोल शास्त्रियों ने इलस्ट्रीस नामक एक ऐसा आभासी ब्रह्मांड तैयार किया है जिसमें यात्रा कर आप ब्रह्मांड के सृजन से लेकर अब तक के सफर का लुत्फ उठा सकेंगे.

Advertisement

इलस्ट्रीस में सफर करने के दौरान आप अपनी मर्जी से समय से आगे या पीछे भी जा सकते हैं और तमाम आकाशगंगाओं की यात्रा कर सकते हैं. इलस्ट्रीस 13 अरब सालों के विकास की कहानी बताता है. दरअसल, इलस्ट्रीस एक सुपर कंप्यूटर प्रोग्राम के तहत काम करता है, जिसमें 3डी तकनीक के जरिए अंतरिक्ष के विकास कि कहानी प्रदर्शित होती है. इसमें सफर के दौरान ऐसा महसूस होता है कि आप सच में किसी और कालखंड में आ गए हैं और उसके साथ यात्रा कर रहे हैं.

कंप्यूटर के इस प्रोगाम में 8000 सीपीयू एक साथ काम करते हैं. अगर एक आम सीपीयू को इस प्रोगाम की गणना में लगे तो उसे 2000 साल से भी ज्यादा का समय लग सकता है. किसी टाइम मशीन की तरह इस कंप्‍यूटर के जरिए अंतरिक्ष की यात्रा बिग बैंग के 12 करोड़ साल बाद शुरू होती है और वर्तमान समय तक पहुंचती है.

Advertisement

इस दौरान आकाशगंगा और दूसरी कई तारा समूहों की यात्रा भी की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement