scorecardresearch
 

2016 तो बस 'नागिन' का साल था...

टीवी की दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक शो पूरा समय टॉप पर रहा और इसके सीक्वल को भी ऐसी ही जबरदस्त सफलता मिली. हालांकि इसी के साथ कुछ और शोज भी छोटे पर्दे पर छाए रहे...

Advertisement
X
टॉप 10 सीरियल्स
टॉप 10 सीरियल्स

Advertisement

टीवी पर आने वाले शोज में काफी सीरियल ऐसे होते हैं जो ऑडिएंस को बांधे रखते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जिनका इंतजार वीकेंड पर होता है. कॉमेडी से लेकर सास-बहू के ड्रामे तक कई टीवी शोज हर साल टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहते हैं.

आइए जानें, ऐसे ही टॉप 10 टीवी शोज के बारे में जिन्होंने साल 2016 में लोगों का मनोरंजन किया...

हिना खान के शो छोड़ने पर उन्हें मिल रही हैं फैन्स की खुद को मारने की धमकि‍यां

1. नागिन, कलर्स चैनल
टीआरपी की टॉप लिस्ट में राज करने वाला कलर्स चैनल का शो 'नागिन' साल 2016 का सबसे हिट शो रहा.

दर्शकों में 'नागिन' का इतना क्रेज है कि पहला सीजन दोबारा हिट हो रहा है...

2. कुमकुम भाग्य, जीटीवी
सास-बहू के ड्रामे से अलग पति-पत्नी की नोक-झोंक पर बना ये सीरियल इस लिस्ट में नंबर दो पर रहा. जीटीवी पर आने वाले इस शो को दर्शकों का लगातार प्यार मिलता रहा है.

Advertisement

3. ये हैं मोहब्बतें, स्टार प्लस
स्टार प्लस के इस शो को टीआरपी रेटिंग में लगातार जगह मिलती रही है. सात के लीप के बाद इस शो में आए बदलावों को लोगों ने काफी पसंद किया है.

4. साथ निभाना साथिया, स्टार प्लस
स्टार प्लस का एक और ब्लॉक बस्टर शो जो पुराना होने के बाद भी टीवी के ऑडिएंस के बीच एक खास जगह बनाए हुए है. साल 2016 में भी यह शो टीआरपी रेटिंग में लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए दिखा.

5. द कपिल शर्मा शो, सोनी चैनल
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की सफलता के बाद एक नए क्लेवर के साथ कॉमेडी किंग कपिल ने अपने नए शो की शुरुआत सोनी चैनल के साथ. शो को इस बार भी दशर््कों ने सर आंखों पर बिठाया.

6. तारक मेहता का उलटा चश्मा, सब टीवी
कॉमेडी चैनल सब पर प्रसारित होने वाला ये शो कहने को तो काफी पुराना हो गया है लेकिन इसकी लोकप्रियता साल दर साल बढ़ती जा रही है. साल 2016 में भी इस शो ने लोगों को हंसाने काम अच्छी तरह से किया.

7. ससुराल सिमर का, कलर्स चैनल
कलर्स का ये शो भले ही बहुत सारे फनी ट्विसट और टर्न्स के लिए फेमस होता रहा हो लेकिन इसकी पॉपुलेरिटी में इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ा.

Advertisement

8. दिया और बाती हम, स्टार प्लस
स्टाप प्लस पर आने वाले सीरियल की फैन फॉलोइंग के कारण ये शो भी साल 2016 की टॉप 10 की लिसट में जगह बनाने में कामयाब रहा.

9. चक्रवर्ती सम्राट अशोक, कलर्स चैनल
पीरियड ड्रामा पर बना ये सीरियल साल 2016 में काफी चर्चित रहा और इसमें अशोक की बचपन की भूमिका निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ निगम को लोगों ने काफी पसंद किया था.

10. ये रिश्ता क्या कहलाता है, स्टार प्लस
सास-बहू के फुल ऑन ड्रामे वाला ये सीरियल वैसे तो काफी पुराना हो चुका है लेकिन ऑडिएंस के बीच इसका क्रेज अब भी बना हुआ है.


Advertisement
Advertisement