रैंप वॉक के अंदाज से लेकर स्ट्रीट मार्केट की गलियों तक साल 2016 में कुछ ऐसे ट्रेंड्स हिट हुए जिन्होंने ग्लैमर की दुनिया से लकर आम आदमी तक के बीच अपनी जगह बनाई.
आइए जानें, फैशन, मेकअप और स्टाइल के ऐसे ही साल 2016 के जबरदस्त हिट ट्रेंड्स के बारे में...
कान में झुमका नहीं अब टैटू सजेगा...
1. लेस ड्रेस
2016 में लेस ड्रेस ने बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण से लकर आम कॉलेज गर्ल्स तक हर लड़की के वार्डरोब में अपनी जगह बनाई. लेस ड्रेस में काले, लाल, सफेद, व्हाइट और रॉयल ब्लू जैसे कलर्स सालभर मार्केट में छाए रहे.
7 मेकअप सीक्रेट पार्टी में सबसे खूबसूरत दिखने के...
2. शर्ट ड्रेस
फंकी कम कंर्फटेबल लुक एक बार फिर से 2016 का फैशन ट्रेंड बना. 2016 के समर सीजन में इस फैशन ट्रेंड ने अपना जलवा सब पर बिखेरा. इसे बेल्ट या रिबन के साथ कंबाइन करके इसका लुक कॉफी हॉट लगता है.
3. फ्रिल ड्रेसेज
2016 में हुए तमाम फैशन वीक्स में इस बार फ्रिल ड्रेसेज ने भी खूब धूम मचाई.
अगर मेकअप आपकी त्वचा को खराब कर रहा है तो...
4. केप जैकेट
केप जैकेट का ग्लैमरस लुक 2016 में यह स्टाइल स्टेटमेंट बना जिसे फैशन वीक से लेकर रेड कारपेट तक अपने लुक से सेलेब्रिटीज को स्टाइलिश बनाने का काम किया.
5. गोल्डन जैकेट
गोल्डन जैकेट 2016 में डीजे पार्टी, कॉन्सर्ट नाइट्स और डांस पार्टी की परफेक्ट चॉइस रही.
6. क्रॉप टॉप फन
2016 में 80 के दशक का एक फैशन स्टाइल क्रॉप टॉप काफी पसंद किया गया.
7. क्लासी एंकलेट और स्टाइलिश एंकल टैटू
साल 2016 में आपने कई एक्ट्रेस के साथ ही आपने कई गर्ल्स को एंकलेट्स पहने या फिर स्टाइलिश एंकल टैटू के साथ देखा होगा. इस साल का ये स्टाइल टॉप ट्रेंड्स में से एक रहा.
8. बॉयफ्रेंड जींस
कंफर्ट के साथ स्टाइल का कॉम्बो बॉयफ्रेंड जींस 2016 में काफी पसंद भी किया गया.
9. हैट बनी बेस्ट एक्सेसरी
कंगना का क्लासी हैट लुक तो आपको याद ही होगा. इस साल एक्सेसरीज में बिग हैट का सीजन भी वापस आया.
10. टैटू का अलग अंदाज
टैटू के कई अंदाज आपने देखें होंगे और इस साल कान पर टैटू बनवाने का क्रेज लोगों बीच हॉट ट्रेंड रहा.
11. कॉर्टून कैरेक्टर
कॉर्टून कैरेक्टर बड़े फनी और कलरफुल होते हैं. इन्हीं कार्टून कैरेक्टर ने 2016 में फैशन की दुनिया में भी जगह बनाई.
12. बिजनेस कैजुअल
बिजनेस कैजुअल स्टाइल के ये तीन ट्रेंड स्ट्राइप्ड पेंटसूट, शॉर्ट सूट और ट्रेंच ड्रेस बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक पसंद किए गए.
13. हेयर टैटू
टैटू का एक नया ट्रेंड हेयर टैटू इस साल बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ.
14. रंग-बिरंगा हेयरस्टाइल
फैशन का कोई पैमाना नहीं होता. जो अच्छा लग जाए और चल पड़े, वही फैशन है. साल 2016 में समर फैशन में एक नई और रंग-बिरंगी करवट ली. सैंड आर्ट हेयर इन गर्मियों का कूल हेयर स्टाइल बना.