scorecardresearch
 

शिकायत करने पर एयरवेज ने महिला यात्री को भेजी न्‍यूड फोटो

यूएस एयरवेज अपने एक ट्वीट पर बेहद शर्मिंदा है और माफी मांग रहा है. दरअसल, एक महिला ने उड़ान में हो रही देरी को लेकर शिकायत की थी. बदले में यूएस एयरवेज ने उस महिला यात्री को एक ऐसी महिला की फोटो ट्वीट कर दी जो बोइंग 777 के मॉडल के साथ सेक्‍स कर रही थी.

Advertisement
X

यूएस एयरवेज अपने एक ट्वीट पर बेहद शर्मिंदा है और माफी मांग रहा है. दरअसल, एक महिला ने उड़ान में हो रही देरी को लेकर शिकायत की थी. बदले में यूएस एयरवेज ने उस महिला यात्री को एक ऐसी महिला की फोटो ट्वीट कर दी जो बोइंग 777 के मॉडल के साथ सेक्‍स कर रही थी.

Advertisement

खबर के मुताबिक एलेक्‍स नाम की महिला को सोमवार को पोर्टलैंड जाना था, लेकिन फ्लाइट देरी से उड़ान भरने वाली थी. ऐसे में एलेक्‍स ने यूएस एयरवेज को ट्वीट किया कि उसकी छुट्टियों की खराब शुरुआत हुई है इसलिए उसे कुछ मुफ्त में दिया जाए.

जवाब में एयरलाइंस के अधिकारियों ने ट्विटर करते हुए कहा, 'एलेक्‍स, हमें यह सुनना पसंद नहीं. आप हमारी कस्‍टमर रिलेशन टीम को अपना फीडबैक दें'. इसी के साथ अधिकारियों ने अपने ट्वीट के साथ एक फोटो अटैच कर दी, जिसमें एक न्‍यूड महिला बोइंग 777 के मॉडल के साथ सेक्‍स कर रही थी.

हालांकि यूएस एयरवेज ने यह नहीं बताया है कि यह फोटो क्‍यों भेजी गई, लेकिन माफी जरूर मांगी है. एयरवेज ने माफी मांगते हुए कहा है, 'एक ट्वीट के जवाब के तौर पर हमारे द्वारा शेयर की गई उस अनुपयुक्‍त तस्‍वीर के लिए हम माफी मांगते है. हमने वह ट्वीट डिलीट कर दिया है और मामले की जांच कर रहे हैं'.

Advertisement

बहरहाल, ट्वीट तो डिलीट कर दिया गया, लेकिन वह करीब 22 मिनट तक इंटरनेट पर मौजूद था. और ऑनलाइन की दुनिया में कुछ वायरल होने के लिए इतना वक्‍त काफी होता है. सोशल मीडिया साइट्स पर कई लोग उस ट्वीट का मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ को उनके प्रति हमदर्दी है जो ट्वीट के लिए जिम्‍मेदार हैं.

माना जा रहा है कि किसी ने यूएस एयरवेज के साथ भद्दा मजाक करते हुए उसके ट्विटर एकाउंट पर वह न्‍यूड फोटो भेज दी थी. और फिर एयरलाइंस के किसी कर्मचारी ने उसे कॉपी-पेस्‍ट कर अपने दोस्‍त को भेजना चाहा लेकिन उसने गलती से वह फोटो महिला यात्री एलेक्‍स को ट्वीट कर दी.

ऐसे समय में यह ट्वीट यूएस एयरवेज के लिए और ज्‍यादा शर्मिंदा का सबब बन गया है जब वह अमेरिकन एयरलाइंस के साथ विलय करने की तैयारी में है.

Advertisement
Advertisement