अमेरिका में एक 42 वर्षीय महिला टीचर पर अपने स्टूडेंट के साथ 'लैप डांस' करने का आरोप लगा है. स्टोवाल मिडिल स्कूल में फरवरी में फेलिसिया ए स्मिथ नाम की महिला टीचर ने पूरी क्लास के सामने 15 साल के एक स्टूडेंट को चेयर पर बैठाकर यह हरकत की.
कोर्ट की मानें तो स्मिथ ने 'लैप डांस' का अंत स्टूडेंट को बाहों में भरकर 'आई लव यू बेबी, हैप्पी बर्थडे' कहकर किया. 'खोऊ' टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे पीरियड में स्मिथ ने क्लासरूम के सामने चेयर रखी और म्यूजिक शुरू करवा दिया. पूरी क्लास बर्थ डे ब्वॉय को चेयर पर बैठने के लिए कहने लगी और जैसे ही वो चेयर पर बैठा स्मिथ ने अपना 'लैप डांस' शुरू कर दिया.
स्टूडेंट ने बताया कि स्मिथ लैप डांस के दौरान ऐसी अश्लील हरकतें करने लगीं जिससे वो उत्तेजित हो गया. स्मिथ ने अपने स्टूडेंट के सामने अश्लील डांस किया और क्लास के बाकी बच्चे इसका मजा ले रहे थे. स्मिथ ने करीब 4 मिनट तक अश्लील डांस किया और जिसका वीडियो भी बना. स्मिथ पर अपने स्टूडेंट के साथ गलत रिलेशनशिप बनाने का आरोप लगाया गया है.