कई लोगों को वियाग्रा की गोली खरीदने में झिझक होती है. ऐसे लोगों के लिए खुशखबरी है. अब एक आइसक्रीम वो कमाल करेगी, जो टैबलेट करती है. पर इस आइसक्रीम का सेवन बंद कमरे में ही करें. क्या यह गुलाबी गोली सुधारेगी महिलाओं की सेक्स लाइफ?
इस आइसक्रीम को प्रमोट करने वाली Lick Me I'm Delicious वेबसाइट का दावा है कि हर स्कूप में 25 मिलीग्राम वियाग्रा है, जो आपकी सेक्स लाइफ में रौनक लाने का काम करेगी. वेबसाइट ने यह दावा किया कि इस आइसक्रीम को खाने वाले कई सेलेब्रिटी परिणाम से बहुत खुश हैं. हालांकि, इस आइसक्रीम को अभी मार्केट में आने में वक्त लगेगा.
इस आइसक्रीम की खोज ऐसे वक्त हुई जब एक स्टडी में यह पाया गया कि वियाग्रा का इस्तेमाल नहीं करने वाले पुरुषों की तुलना में इसका सेवन करने वाले 84 फीसदी पुरुषों को melanoma (स्किन कैंसर का एक रूप) होने का खतरा है. इस खुलासे से स्वास्थ्य अधिकारी सकते में हैं. पर यह जरूरत ऐसी है कि कस्टमर अब भी इस ड्रग पर अपना भरोसा दिखा रहे हैं.