बिकिनी में अलग-अलग तरह से सेल्फी लेने की कोशिश कर रही एक महिला का वीडियो वायरल हो गया है. एक मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में महिला अजीबोगरीब तरह से सेल्फी लेने की कोशिश कर रही है. खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर इस वीडियो को 21 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे.
यह वीडियो किस जगह का है, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है. इसमें महिला अलग-अलग एंगल से अपनी सेल्फी लेती नजर आ रही है. इसी दौरान एक और महिला ने छुपकर उसका वीडियो बना लिया.
वीडियो बनाने वाली महिला वीडियो बनाते वक्त कह रही है, 'सच में, यह लड़की बहुत देर से ऐसा कर रही है. मैंने अपना फोन उठाया और आसानी से उसकी कुछ तस्वीरें ले लीं. और अब ये उसकी हरकतों का अजीबोगरीब वीडियो.'
सेल्फी ले रही महिला जब 'लो एंगल शॉट' लेने की कोशिश करती है तो वीडियो बनाने वाली महिला कहती है, 'ओह माय गॉड. क्या मजाक है. वह नीचे से एक तस्वीर लेने जा रही है.' वीडियो क्लिप पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. लोग वीडियो बनाने वाली महिला को निजता भंग करने के लिए कोस भी रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है, 'हां मुझे भी सेल्फी लेने वाली महिला अजीब लगी. लेकिन यह तय करना लोगों का काम नहीं है कि कौन बदसूरत है और कौन मूर्ख.' एक और यूजर ने लिखा है कि सेल्फी लेने और वीडियो बनाने वाली, दोनों ही महिलाएं मूर्ख हैं.
(इनपुट: IANS)
देखें वीडियो