अगर आप किसी को मन ही मन पसंद करते हैं और उसे यह बात तब तक नहीं बताना चाहते, जब तक उस की आंखों में भी अपने लिए प्यार नहीं देख लेते, तो देर किस बात की. आज से ही जुट जाइए उन्हें इम्प्रेस करने में...
1. अगर ऑफिस में किसी को पसंद कर बैठे हैं और उस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, तो घबराएं नहीं. जब कभी वह मीटिंग में हों, कहीं और व्यस्त हों, तो उन के कामों में उनकी मदद करें. फिर देखिए कैसे वह धीरे-धीरे आपको अपना हीरो बना लेती है.
2. अगर आप की गर्लफ्रेंड को पेट्स पसंद हैं, तो उस के साथ ही साथ उस पेट्स को भी अपना मुरीद बना लें. इसका मतलब यह कतई न निकालें कि आप को अपनी गर्लफ्रेंड के कुत्ते को घुमाने ले जाना होगा या उसे मॉर्निंग वाक करवानी होगी. जब कभी उस के घर जाएं, तो कुत्तों के लिए कुछ बिस्कुट ले जाएं. उनके लिए इतना ही काफी है, आप को पसंद करने के लिए.
3. समय-समय पर उन्हें मेल करते रहें. यह जरूरी नहीं कि आप कोई काम होने पर या फिर किसी उत्सव पर ही उन्हें मेल या मेसेज करें. रोज एक इमेल और सुबह शाम मेसेज भेजने की आदत डालें. इस से वह दूर होते हुए भी आप को वह फिलिंग्स दे सकती हैं कि आप रोमांचित हुए बिना नहीं रह पाएंगे.{mospagebreak}4. आफिस के काम में मदद करने के साथ ही साथ अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कभी कभी कुछ-कुछ करेंगे, तो वह आप को खूब प्यार देगी. यह मत सोचिए कि आपको खाना बनाना नहीं आता या आप उस के लिए ऐसा क्या बनाएंगे, जिस से वह खुश हो जाएगी. बस जो भी आसान लगे, बना लीजिए, चाहें तो मैगी या पॉपकॉर्न ही बना लें. यकीनन यह रास्ता सीधे उन के दिल तक जा पहुंचेगा.
5. रोज अखबार पढ़ें या न्यूज देखें, ताकि आपको आसपास के विषयों की जानकारी रहे. लोकल अखबार की बजाए राष्ट्रीय या विदेशी खबरों पर नजर रखें. इस का फायदा यह होगा कि जब कभी आप के समाने अनचाही या अनजाने डिबेट के हालात होंगे, तो भी आप अपना आत्मविश्वास खोए बगैर, अपने साथी या गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस कर सकेंगे.
6. सॉरी जैसे शब्दों को महज बोलें नहीं. अपने साथी को यह महसूस कराएं कि आप वाकई में अपनी गलती के लिए पछता रहे हैं.