scorecardresearch
 

जब साथी को किस करने को जी चाहे...

जरा एक बात तो बताइए, आप के साथ कितनी बार ऐसा हुआ है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हों और बातों ही बातों में उसे किस करने का आपका मन हुआ हो, लेकिन आप दोनों के बीच किस हो न पाया हो. अपने होठों से उन के होठों को सिलने की आपकी तमन्‍ना तमन्‍ना ही रह गई हो.

Advertisement
X

जरा एक बात तो बताइए, आप के साथ कितनी बार ऐसा हुआ है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हों और बातों ही बातों में उसे किस करने का आपका मन हुआ हो, लेकिन आप दोनों के बीच किस हो न पाया हो. अपने होठों से उन के होठों को सिलने की आपकी तमन्‍ना तमन्‍ना ही रह गई हो.

Advertisement

यकीनन ऐसा कई बार हुआ होगा. ऐसा अगली बार न हो इसलिए यह जरूरी है कि आप उससे मिलने से पहले ही कुछ जरूरी बातों को दिमाग में बैठा लें, ताकि अलगी बार आपको मन न मारना पडे़, बल्कि वह खुद ही आप को कह बैठे ‘ किस मी नाऊ’.

मूड को परखें
आप को ऐसे बहुत से लवगुरु मिले होंगे, जो किस करने से पहले महज बॉडी लेंग्‍वेज देखने की बात कहते होंगे, लेकिन जनाब कई बार बॉडी लेंग्‍वेज भी धोखा दे जाती है, इसलिए जब भी किस करने का मन हो, तो सब से पहले अपने साथी का मूड भांप लें. अगर वह किस करने के मूड में नहीं है, तो एक झटके में दूर हट जाने या किस न करने का फैसला न लें. कोशिश करें कि उनका मूड भी बन जाए. उन के बालों में हाथ फेरें, गले को सहलाएं इस से यकीनन उन का मूड बदल जाएगा. {mospagebreak}

Advertisement

चेहरा पढ़ें और दिल में उतर जाएं
महिलाएं 52 तरीकों से बिना कहे ही पुरुषों से अपील कर सकती हैं, इसलिए अपने विवेक को जगाएं और इन 52 तरीकों का तोड़ निकालें. इनमें से कुछ तो हम बता देते हैं, जैसे गर्दन को एक ओर झुका कर एकटकी लगा कर देखना, जिससे पता चलता है कि वह आप में रुचि रखती हैं या अपनी ठुड्डी को छूना, जिससे पता चलता है कि उस समय वह सेक्‍स के बारे में सोच रही है. इस के अलावा बार-बार बालों को कान के पीछे ले जाना, आंखे घुमा-घुमाकर बात करना वगैरह.

सरप्राइज से पहले...
एक महिला के लिए किस करना उस की पर्सनल जिंदगी में घुसने जैसा है. अचानक से झपटकर या डरा देने वाले तरीके से उसे किस न करें. इस से महिला को सरप्राइज मिले न मिले, आप जरूर उस की प्रतिक्रिया से सरप्राइज या शर्मिंदा हो सकते हैं, इसलिए जब कभी किस कर रहे हों, तो उन की प्रतिक्रिया का ध्‍यान रखें. चेहरे से कुछ इंच की दूरी पर परखें कि आप की किस का वह कितने मन से स्‍वागत कर रही हैं. उनकी सुविधा का पूरा खयाल रखें.{mospagebreak}अंत भला, तो सब भला
जब आप लिपलॉक की पोजिशन में हों और एक दूसरे को इंज्‍वाय कर रहे हों, तो मन में बैकअप प्‍लान भी बना लीजिए. मतलब ऐसा न हो कि जब आप किस कर चुके हों, तो आप को यह अंदाजा भी न हो कि उसे किस तरीके से बेहतर अंजाम दिया जा सकता है. जितने अच्‍छे तरीके से शुरू करें, खत्‍म उस से भी अच्‍छे तरीके से करें. ताकि अगली बार के किस का इंतजार आपको नहीं आप के साथी को रहे.

Advertisement
Advertisement