आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी जगहों और देशों के बारे में बताने जा रहे जहां 2017 में विजिट करना आपके लिए बेहद रोमांचकारी हो सकता है. इनके बारे में बता रही हैं Thrillophilia की सीईओ चित्रा गुरनानी डागा. उनका यह लेख इंडिया टुडेे वुमन मैगजीन के ट्रैवल स्पेशल एडिशन में छपा है.
आइसलैंड
आइसलैंड के खूबसूरत वाटरफॉल और ब्लैक बीच किसी भी पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं. आइसलैंड के अपने ट्रिप को यादगार बनाने के लिए ओरोरा बोरीयलिस या फिर नार्दन लाइट के लाइट शो जरूर देंखे. ज्वालामुखी के ऊपर हेलिकॉप्टर राइड भी ले सकते हैं.
सेफ्टी टिप: ग्लोबल पीस इंडेक्स के अनुसार दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक.
आयरलैंड
आयरलैंड के रूमानी किले आपको इस देश की खूबसूरती से वाकिफ कराएंगे. वहीं तारों को निहारना हो तो ब्लैक रॉक ऑबसरवेटिरी और व्हेल देखने के लिए वेस्ट कॉर्क जरूर जाएं.
सेफ्टी टिप: कहीं भी अकेले जाने से बचें और किसी से भी ज्यादा दोस्ती न करें.
ऑस्ट्रिया
ऑस्ट्रिया का रुख करें तो बर्फ से ढके एल्प्स या फिर एल्पाइन हाइवे पर जाना बेहद रोमांचकारी अनुभव होता है. यहां एक बार रोड ट्रिप जरूर लें. अगर आप वहां गए तो एल्पेंग्लू इग्लू गांव जरूर जाएं.
सेफ्टी टिप: किसी भी अजनबी से ड्रिंक स्वीकार ना करें. जहां भी जाएं किसी को बता कर जाएं.
जाम्बिया
जाम्बिया की ट्रिप अधूरी है, अगर विक्टोरिया वाटरफॉल का लुत्फ नहीं लिया. जाम्बिया के बुश कैंप में जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं.
सेफ्टी टिप: अपने सामान की सुरक्षा का ध्यान रखें और अंधेरा होने पर शार्ट कट ना लें.
युगांडा
अगर युगांडा में हैं तो हरे-भरे जंगलों की ट्रेकिंग और सवाना में एक बार जरूर जाएं. एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीन हैं तो व्हाइट वाटर राफ्टिंग और बंजी जपिंग का शौक जरूर पूरा करें.
सेफ्टी टिप: रास्तों पर ध्यान रखें. बेवजह न घूमें.
चिली
चिली में दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी नेवाडो ओजस डेल सालाडो जरूर जाएं. अटाकामा मरूस्थल, दुनिया के सबसे सूखे मरूस्थलों में से एक है, यहां भी जा सकते हैं.
सेफ्टी टिप: बहुत कीमती सामान साथ लेकर ना जाएं. घूमने के समय एक क्रॉस बॉडी बैग साथ रखें.
बोलविया
बोलविया में सलार डे यूनी और इसला डेल सोल ऑन और टीटीकाक लेक का लुत्फ उठा सकते हैं.
सेफ्टी टिप: पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही सहारा लें.
केन्या
जंगल सफारी के शौकीन हैं तो केन्या से बेहतर कुछ नहीं. नैरोबी जिराफ मौनर और स्नैक सफारी इसके लिए सबसे बेहतर हैं. वही हॉट एयर बैलून की सवारी भी बनती है.
सेफ्टी टिप: अकेले घूमने से बचें.
पेरू
पेरू में अमेजन रेनफॉरेस्ट का मजा लें. दक्षिणी अमेरिका के सबसे सस्ते देशों में से एक पीरू में माचू-पीचू ट्रेक के लिए जरूर जाएं.
सेफ्टी टिप: अकेले घूमने से बचें.