किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस का एकदम से बेपर्दा हो जाना कोई नई बात नहीं है. ऐसा आए दिन होता रहता है. पर इस बार मामला कुछ अलग तरह का है. सोशल मीडिया में हॉलीवुड की कई एक्ट्रेस की न्यूड फोटो लीक हो गई हैं. जेनिफर लॉरेंस, केट अपटन जैसी नामी-गिरामी सेलेब्रिटीज ने अपनी ये तस्वीरें तो खुद ही खींची थीं, पर इनकी मंशा उसे अपने फोन में ही ‘स्टोर’ करने की रही होगी. उन्होंने ऐसा सोचा भी नहीं होगा कि हैकर्स उनके आईफोन में सेंधमारी करके उनकी निजी तस्वीरों को दुनिया के सामने बेपर्दा कर देंगे.
यह केस ‘जरा हटके’ है, इसलिए इसकी चीर-फाड़ जरूरी है. यहां इस मामले को कुछ साइकोलॉजिकल और कुछ प्रैक्टिकल तरीके से देखने की कोशिश की गई है.
अपनी न्यूड फोटो खींचने की जरूरत क्या है?
इंसान अपने जीवन में कुछ रोमांच चाहता है. ये रोमांच माउंटेनियरिंग हो सकती है, स्विमिंग हो सकती है, कार रेस हो सकती है, हॉर्स राइडिंग हो सकती है. लेकिन सबसे कम रिस्क लिए बिना और पहले गिनाए गए कुछ कामों की तुलना में ज्यादा रोमांचक हो सकता है एकांत में खुद को न्यूड कर लेना और अपनी फोटो खींच लेना.
कुछ इसी तरह का रोमांच वार्डरोब मालफंक्शन में छुपा होता है. यह भी इरादतन किया जाता है. यह बात अलग है कि इसके मूल में पब्लिसिटी पाने की लालसा होती है. किसी सेलेब्रिटी का किसी प्रोग्राम में बिना अंडरगारमेंट के आ जाना क्या है? शरीर में तेजी से दौड़ती वही सनसनाहट महसूस करने की चाह, जिसका रूप अलग-अलग मौकों पर थोड़ा अलग-अलग होता है.
क्या यह प्राइवेसी में दखल का मामला है?
इस सवाल के अलग-अलग जवाब हो सकते हैं. ‘हां’ और ‘ना’ के पीछे अपने-अपने तर्क हो सकते हैं. पर पहली नजर में यह प्राइवेसी में दखल का मामला लगता है. मान लें, किसी एक्ट्रेस ने किसी मैगजीन के कवर के लिए अपनी न्यूड तस्वीर दे दी, तो क्या उसे इस बात के लिए मजबूर किया जा सकता है कि वह पांच-सात और मैगजीन के लिए वैसी ही फोटो दे? इस वजह से कि उसने एक बार तो अपनी देह दिखा ही दी है...चाहे कोई पोर्न स्टार ही क्यों न हो, अंतत: यह उसे ही तय करना होता है कि उसे कब देह दिखानी है, कब नहीं. सब कुछ उसकी ‘उदारता’ पर निर्भर है. इस नजरिए से देखें, तो किसी की पर्सनल लाइफ और बेडरूम सीन वाली फोटो चुराना और उसे बिना इजाजत पब्लिक के बीच लाना चोरी है, प्राइवेसी में दखल है.
एक नेचुरल और सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर लोग दूसरे की न्यूड फोटो देखते क्यों हैं? इसके कुछ जवाब ये हो सकते हैं:
1. छिपे हुए को देखने की चाहत
जो चीजें जिस हद तक गुप्त होती हैं, इंसान के भीतर उसे देखने की इच्छा भी उतनी ही तीव्र होती है. जो चीजें हमेशा से नजरों के सामने होती है, उन्हें देखने की इच्छा उतनी गहरी नहीं होती. दुनिया के जिन ट्राइबल इलाकों में महिलाएं आज भी अपना ऊपरी भाग खुला रखती हैं, वहां उनके साथ रहने वाले पुरुष शायद ही उनके स्तनों को घूरते होंगे. वजह यही है कि जो हर रोज खुला मिलता है, उसे देखने की इच्छा क्यों जोर मारेगी.
2. ‘रीयल लाइफ’ और ‘रील लाइफ’ का फर्क
जहां तक सेलेब्रिटीज को न्यूड देखने की इच्छा की बात है, इसकी वजह भी एकदम साफ है. जो दबी हुई इच्छा रीयल लाइफ में कभी पूरी नहीं हो सकती, उसकी भरपाई लोग रील लाइफ के जरिए करने की कोशिश करते हैं. इंटरनेट ने इसे एकदम आसान बना दिया है. सर्च इंजन में कोई नाम टाइप किया और सेकेंड्स में ही मनचाहा रिजल्ट सामने होता है, चाहे रीयल हो या फिर फोटोशॉप से निकाली गई हो. ऐसे में न्यूड इमेज या वीडियो देखना भी सेक्स की पूर्ति का एक ‘मोड’ बन जाता है.
3. हर बार कुछ नया चाहिए
गुप्त चीजों का हर बार नएपन के साथ सामने आना अलग तरह का आकर्षण पैदा करता है. हर बार एक ही चीज बोरियत पैदा करती है. जो लोग अपने मोबाइल या लैपटॉप में न्यूड इमेज या वीडियो सहेजकर रखते हैं, वे भी हर बार कुछ नए की तलाश में रहते हैं. नए और पुराने का यह फर्क बहुत बड़ा होता है, क्रिकेट मैच की तरह. जो मैच गुजर चुका है, उसके हाइलाइट्स को आखिर कोई कब तक और कितनी बार देखना चाहेगा? हर किसी को एक नए मैच का इंतजार होता है. यही बात कमोबेश पोर्न पर भी लागू होती है.
4. यह लत का भी मामला है
ज्यादातर मामलों में पोर्न देखने की शुरुआत देह के अंगों को देखने की उत्सुकता के साथ होती है, पर धीरे-धीरे यह लत का रूप ले लेती है. यही लत बार-बार इंटरनेट और पोर्न तक खींचती है.
5. स्त्रियों की देह की बनावट
ऐसा नहीं है कि पोर्न सिर्फ पुरुष ही देखते हैं. महिलाओं को भी इसमें दिलचस्पी होती है. दरअसल, यह हर किसी के पर्सनल इन्ट्रेस्ट से जुड़ा मामला है. बावजूद इसके, नारी देह की बनावट ही कुछ ऐसी होती है, जो पुरुषों की नजर अपनी ओर खींचती है. देह खुली न मिलने पर लोग इधर-उधर कपड़ों के भीतर नजरों से ही ‘स्कैन’ तक करने लगते हैं.
अपनी न्यूड फोटो खिंचवाने और फिर बदनामी से भी बचे रहने की साइकोलॉजी कुछ अलग तरह की है.
खुशवंत सिंह और ‘नग्न चित्र’
दिवंगत हो चुके पत्रकार खुशवंत सिंह ने अपने कॉलम में ‘नग्न चित्र’ हेडिंग के साथ कुछ जानकारियां पाठकों से साझा की थीं. उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि उनके एक मित्र के पास न्यूड फोटो का बड़ा संग्रह है, जिसे उन्होंने खुद भी देखा है. उन्होंने अपने उस मित्र के अनुभव के आधार पर बताया कि अपने देश के महानगरों में जो युवतियां अपनी न्यूड फोटो देने के लिए बड़ी आसानी से तैयार हो गईं, उनमें से ज्यादातर की चाहत यह थी कि भले ही उनके अंगों की फोटो सार्वजनिक हो जाए, पर उनकी पहचान जाहिर नहीं होनी चाहिए. न्यूड फोटो खिंचवाने की इस साइकोलॉजी को इस एक उदाहरण से बड़ी आसानी से समझा जा सकता है.
नैतिकता और अनैतिकता की बहस
दरअसल, अलग-अलग दौर में एक ही काम को एकदम उलट तरीके से डिफाइन किया जाता रहा है. यही वजह है कि न्यूड फोटो खींचना हो या देखना, इसे नैतिकता और अनैतिकता के किसी एक घेरे में बांधना आसान नहीं है. यह बहुत-कुछ उसे चश्मे पर निर्भर है, जिसके जरिए उसे देखने की कोशिश की जा रही है.
क्या सारा दोष नई टेक्नोलॉजी का है?
शायद नहीं, क्योंकि टेक्नोलॉजी को हमसफर चुनने या न चुनने का विकल्प सबके सामने खुला होता है. कोई भी फोन सेल्फी खींचने को मजबूर नहीं करता. दरअसल, तकनीक की खूबियों का खूब इस्तेमाल करना और इसकी हानियों से बेदाग बचे रहना मुमकिन नहीं है.
अब आगे क्या... जेनिफर लॉरेंस, केट अपटन, कर्सटन डंस्ट, मैरी ए विनस्टेड, एरियाना ग्रांड जैसी अभिनेत्रियों की नग्न तस्वीरें सामने आने से शायद ही कोई गंभीर सबक लेने को तैयार हो. एफबीआई हैकिंग के मामले को सुलझाती रहेगी और दुनिया अपनी राह पर अपनी रफ्तार से चलती रहेगी.