scorecardresearch
 

तो इस वजह से लोगों को होती है समान कद के साथी की तलाश

क्या आप जानते हैं समान कद के साथी की तलाश के लिए हमारे जीन्स जिम्मेदार होते हैं. शोधकर्ताओं ने 13 हजार जोड़ों पर अध्ययन के बाद इस बात की पुष्ट‍ि की है.

Advertisement
X
समान कद के साथी की चाहत
समान कद के साथी की चाहत

Advertisement

शोधकर्ताओं ने कद निर्धारण के लिए जिम्मेदार जीन की खोज कर ली है. आमतौर पर लोगों को समान कद वाले साथी की तलाश होती है और यह सोच लोगों में इसी जीन की वजह से आती है.

यह शोध जीनोम बॉयोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय के मुख्य शोधकर्ता अल्बर्ट टेनेसा के अनुसार, हम अपने साथी का चुनाव जिस तरह करते हैं, उसका मानव आबादी पर महत्वपूर्ण जैविक प्रभाव पड़ता है. यह अध्ययन यौन-आकर्षण की प्रक्रिया को समझने में मददगार है.

इस अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने 13,000 से अधिक विषमलैंगिक जोड़ों के जीन संबंधित जानकारी का विश्लेषण किया.

उन्होंने पाया कि 89 प्रतिशत जीन संबंधित विविधता जो किसी व्यक्ति के कद का निर्धारण करती है, वह किसी साथी के चयन में उसके कद को महत्व देने की सोच को भी प्रभावित करती है.

Advertisement
Advertisement