अगर कोई महिला कमर दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास जाए और उसे बताया जाए कि वह प्रेग्नेंट है, तो वह कैसा महसूस करेगी? दरअसल, ऐसा ही एक वाकया अमेरिका के मैसाचुसेट्स में सामने आया है.
23 साल की युवती केटी क्रोपस कमर दर्द से परेशान थी. जब केटी डॉक्टर से इसका इलाज कराने पहुंची, तो यह जानकर सन्न रह गई कि वह प्रेग्नेंट है. जानकारी मिलने के एक घंटे के भीतर उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.
केटी ने लोकल मीडिया को बताया, 'मैं मंगलवार सुबह कमर दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी. बाद में उसी रात मेरा अल्ट्रासाउंड कराया गया. इसके बाद मुझे लेबर रूम ले जाया गया. रात 10.15 बजे मुझे पहली बार जानकारी मिली और 11.06 तक मेरी गोद में बच्ची थी.' उसे पहले इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि उसके गर्भ में किसी का प्यार पल रहा है.
YouHitNews ने यूट्यूब पर इसका वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया में खूब चल रहा है.
केटी का इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा, 'ज्यादातर लोग यही कहेंगे कि आखिर किसी को यह पता कैसे नहीं चलेगा कि वह गर्भवती है. लेकिन जब तक किसी महिला को इस दौर से गुजरने का कोई अनुभव नहीं होता, तब तक वह इससे अनजान रह सकती है.'
बहरहाल, केटी ने अपनी नवजात बच्ची का नाम 'एली' रखने का फैसला किया. केटी ने बताया कि अस्पताल के लोगों को जब इस अजीब मामले का पता चला, तो उन्होंने खूब मजाक बनाया. लोगों की पहली प्रतिक्रिया यही थी कि आखिर वह अपनी देह में 10 पौंड अतिरिक्त वजह लेकर घूमती रही, फिर भी उसे कुछ पता ही नहीं चला!
केटी ने कहा, 'मैं यह नहीं जानती कि मुझे इस बारे में पता क्यों नहीं चला. मैं तो यही कहूंगी कि मैं अभी पूरी तरह एक्साइटेड हूं. जिन्होंने मेरी मदद की, मैं उनकी तारीफ करना चाहूंगी.'