scorecardresearch
 

पर्फेक्‍ट सेल्‍फी लेने के लिए महिला ने खर्च किए 15 लाख

इस खबर को पढ़कर आपको अंदाजा लग जाएगा कि सेल्‍फी का क्रेज किस कदर बढ़ता जा रहा है. जी हां, सेल्‍फी की दीवानी एक महिला ने बेहतरीन सेल्‍फी लेने के अपनी प्‍लास्टिक सर्जरी पर 15 लाख रुपये से ज्‍यादा खर्च कर डाले.

Advertisement
X
ट्रियाना लैवी
ट्रियाना लैवी

इस खबर को पढ़कर आपको अंदाजा लग जाएगा कि सेल्‍फी का क्रेज किस कदर बढ़ता जा रहा है. जी हां, सेल्‍फी की दीवानी एक महिला ने बेहतरीन सेल्‍फी लेने के अपनी प्‍लास्टिक सर्जरी पर 15 लाख रुपये से ज्‍यादा खर्च कर डाले.

Advertisement

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहने वाली 38 साल की ट्रियाना लैवी का कहना है कि उन्‍होंने फेसबुक और इंस्‍टाग्राम पर जो अपनी तस्‍वीरें अपलोड की थीं उनसे उन्‍हें नफरत थी. उन्‍हें अपनी ठुड्डी जरा भी पसंद नहीं थी.

फोटोजेनिक चेहरे और सुपरमॉडल जैसा दिखने के लिए ट्रियाना ने ठुड्डी इंप्‍लांट करवाई. यही नहीं उन्‍होंने प्‍लास्टिक सर्जरी के जरिए अपनी नाक और गालों की अतिरिक्‍त चर्बी भी हटवा दी. अब दो साल बाद वे सर्जरी के परिणामों से बेहद खुश हैं.

ट्रियाना के मुताबिक, 'अब मेरे पास ठीक वैसा ही चेहरा है जैसा मैं हमेशा चाहती थी'. सर्जरी की जरूरत पर सफाई देते हुए उन्‍होंने बताया, 'फेसबुक पर आपका अच्‍छा लुक उतना ही जरूरी है जितना कि असल जिंदगी में. यह खुद को प्रमोट करने का जायज तरीका है. हर कोई पैदाइशी खूबसूरत नहीं होता और अगर सर्जरी से आपकी थोड़ी बहुत मदद होती है तो इससे आपको ही ताकत मिलती है.'

Advertisement

अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए ट्रियाना आज भी रोजाना बोटॉक्‍स इंजेक्‍शन तेली हैं. वो कहती हैं, 'बोटॉक्‍स मेरी जरूरत है. मेरे लिए घर के किराए, भोजन और मेडिकल इंश्‍योरंस के बाद बोटॉक्‍स का नंबर आता है'.

उनका कहना है कि जब फेसबुक और इंस्‍टाग्राम लोकप्रिय नहीं थे तब वे अपनी शक्‍ल-सूरत पर ज्‍यादा ध्‍यान नहीं देती थीं. लेकिन साल गुजरने के साथ ही वह अपनी सूरत को लेकर सजग होने लगीं.

सर्जरी के बाद अब उन्‍हें अपना चेहरा सेल्‍फी के लिए पर्फेक्‍ट लगता है.

Advertisement
Advertisement