परिवार के साथ खुशियां मनाते हुए ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के साथ खौफनाक घटना घटी . महिला का दावा है कि परिवार के साथ एक नदी में तैराकी करते हुए उनका सामना भूत से हुआ.
किम डेविसन नाम की इस महिला का दावा है कि जब वो अपने तीन बच्चों और दोस्त के साथ क्वीसलैंड नदी में तैराकी कर रही थीं, तब उनके पीछे एक खौफनाक सफेद परछाई दिखाई दी. किम का कहना है कि उनके एक बच्चे की नदी में तैरते हुए किसी ने पीछे से टांग खींची. इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रही है.
इस तस्वीर में किम और उनके बच्चों के पीछे एक सफेद आकृति दिख रही है. किम का कहना है कि ये
आकृति किसी बेबी भूत की है. एक तथ्य ये भी है कि इस नदी में 100 साल पहले एक 13 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी. तस्वीर में सफेद आकृति दिखने
और बच्चे का पैर खींचने के बाद किम ने इलाके का मुआयना किया तो उन्हें 100 साल पहले बच्चे की डूबने की बात का पता चल पाया.