scorecardresearch
 

पुरुषों के मुकाबले महिलाएं होती हैं अधिक तोंदू

अनुसंधानकर्ताओं ने यह पता लगाया है कि अगर महिलाएं अधिक वसा वाला खाना खाती हैं तो पुरुषों के मुकाबले उनके पेट के आसपास चर्बी जमा होने का खतरा ज्यादा होता है.

Advertisement
X
मोटी महिला
मोटी महिला

अनुसंधानकर्ताओं ने यह पता लगाया है कि अगर महिलाएं अधिक वसा वाला खाना खाती हैं तो पुरुषों के मुकाबले उनके पेट के आसपास चर्बी जमा होने का खतरा ज्यादा होता है.

Advertisement

ओहायो स्टेट यूनीवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि चुहिया पर किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि अधिक वसा वाले भोजन से मादाओं में जो रासायनिक प्रतिक्रिया होती है, उससे चर्बी जमा होने की आशंका बढ़ जाती है.

अध्ययन में चुहिया के शरीर में होने वाले बदलाव के दौरान यह पाया गया कि वसा जमने की प्रक्रिया एक पाचक रस के सक्रिय होने से शुरू होती है, जिसके परिणामस्वरूप शरीर के आंतरिक भागों के आसपास चर्बी जमा होने लगती है. इसकी वजह से टाइप 2 डायबिटीज, दिल की बीमारी और कैंसर जैसी घातक बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है.

अध्ययन से यह निष्कर्ष निकाला गया है कि नर और मादा को यदि एक ही तरह का वसायुक्त भोजन दिया जाए तो नर के मुकाबले मादा में यह एंजाइम सक्रिय होने और शरीर पर चर्बी जमा होने की संभावना अधिक रहती है.

Advertisement

जब अनुसंधानकर्ताओं ने एंजाइम को हटाकर चुहिया में आनुवांशिक बदलाव किए तो वह दुबली हो गई और खास तौर से उसके पेट के आसपास के भाग से चर्बी हट गई. हालांकि इस दौरान उसे दिए जाने वाले वसायुक्त भोजन में कोई बदलाव नहीं किया गया.

Advertisement
Advertisement