scorecardresearch
 

महिलाएं नसबंदी को देती हैं...

गर्भ निरोधक के तौर पर अमेरिकी महिलाओं को अब भी गोलियों का सेवन पसंद है लेकिन नसबंदी कराने वाली महिलाओं की संख्या अन्य देशों की तुलना में अमेरिका में अधिक है.

Advertisement
X

गर्भ निरोधक के तौर पर अमेरिकी महिलाओं को अब भी गोलियों का सेवन पसंद है लेकिन नसबंदी कराने वाली महिलाओं की संख्या अन्य देशों की तुलना में अमेरिका में अधिक है.

Advertisement

विभिन्न देशों में गर्भ निरोधकों के तरीके और उनके इस्तेमाल पर अमेरिका सरकार की पहली रिपोर्ट में यह बात कही गई है. ‘सेंटर्स फॉर डिजीज एंड प्रीवेन्शन’ की खबर में कहा गया है कि अन्य देशों की तुलना में नसबंदी कराने वाली अमेरिकी महिलाओं की संख्या अधिक है.

अमेरिका में 16 फीसदी विवाहित महिलाओं का कहना है कि वे गर्भ निरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं. उनकी तुलना में ब्रिटेन में ऐसी महिलाओं की संख्या 29 फीसदी और नीदरलैंड तथा फ्रांस में 40 फीसदी से अधिक है. अमेरिका में हर चार विवाहित महिला में से एक नसबंदी को प्राथमिकता देती है जिसे ट्यूबल लिगेशन कहा जाता है.

अध्ययन में शामिल अन्य छह देशों में नसबंदी की दर 10 फीसदी से कम है. नयी रिपोर्ट की प्रमुख अनुसंधानकर्ता विलियम मोशेर ने कहा कि यह चलन केवल विवाहित ही नहीं बल्कि सभी महिलाओं में समान प्रतीत होता है.

Advertisement
Advertisement