महिलाएं ब्रैड पिट और जॉर्ज क्लूनी जैसे गठीले शरीर वाले पुरुषों की तरफ भले ही आकर्षित होती हों लेकिन सम्बन्ध बनाने के लिये वे चीजों की मरम्मत करने में सक्षम मर्दों को ही तरजीह देती हैं.
एक ताजा अध्ययन में यह बात सामने आई है. तीन हजार महिलाओं पर किये गए इस शोध में जवाब देने वाली करीब 75 प्रतिशत औरतों ने कहा कि वे खुद को फिट रखने की कवायद में घंटों गुजारने वाले मर्दों के बजाय वैसे पुरुषों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हैं जो गैजेट तथा प्रौद्योगिकी के बारे में बेहतर समझ रखते हैं.
एक खबर के मुताबिक करीब 50 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वे अपने घर में ऐसे व्यक्ति को देखना चाहती हैं जो टेलीविजन, स्टीरियो तथा कम्प्यूटर में होने वाली तकनीकी खराबियों को दूर करने में सक्षम हो.
आधी से ज्यादा महिलाओं ने कहा कि चीजों को बनाने की काबिलियत रखने वाले व्यक्ति के साथ रहने से उन्हें अच्छा महसूस होता है.
बहरहाल, तीन में से सिर्फ एक महिला ने ही गठीले बदन वाले पुरुषों को पसंद करने की बात कही.