scorecardresearch
 

महिलाओं को पसंद हैं बिगडैल मर्द

अगर आप सोचते हैं महिलाओं को समझना मुश्किल है तो चलिए महिला नाम की इस अबूझ पहेली को समझने में हम आपकी मदद करते हैं. आज की नारी बिंदास है बोल्‍ड है क्‍योंकि महिलाओं को चाहिए ज्‍यादा, और ज्‍यादा.

Advertisement
X

Advertisement

अगर आप सोचते हैं महिलाओं को समझना मुश्किल है तो चलिए महिला नाम की इस अबूझ पहेली को समझने में हम आपकी मदद करते हैं. आज की नारी बिंदास है बोल्‍ड है क्‍योंकि महिलाओं को चाहिए ज्‍यादा, और ज्‍यादा.

अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जाने से पहले आप क्या तैयारी करेंगे? अपनी पत्नी को रिझाने के लिए आपकी क्या कोशिश होगी? क्या है आज के ज़माने की महिला की ख्वाइश? क्या है उसकी चाहतें? और क्या आप उसकी ज़रुरतों को समझते हैं? क्या आप उसको समझते हैं? अगर आपको लगता है हां, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि 2010 की महिला फिर से तैयार है आपको उलझाने के लिए.

सदियों से हम सुनते आए हैं कि औरत को अकसर बिगड़ैल पुरुष पसंद आते हैं. लेकिन 2010 में ये 'अक्सर ' 65 फीसदी हो चुका है और शायद इसलिए महिलाओं ने सेक्सी, माचो लेकिन ज़िद्दी और तुनक मिजाज़ सलमान खान को चुना है.

Advertisement

ज़रा अंदाज़ा लगाइए कि किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख और प्यारे से क्यूट से आमिर को छोड़कर महिलाओं ने सलमान जैसे बैडब्वॉय को ही चुना है. आलम ये है कि 44 साल के सलमान खान ने रणबीर जैसे युवा चॉकलेटी ब्वॉय को भी पीछे छोड़ दिया है. ज़ाहिर है आज महिलाओं को किसी गुलाबी और चॉकलेटी रोमांस की नहीं बल्कि पैशन की आरज़ू है. आज महिलाएं सपनों से ज़्यादा हकीकत में जीना पसंद करती हैं.

सलमान खान अगर महिलाओं को पसंद हैं तो उनकी दो एक्स गर्ल फ्रेंड्स 2010 के पुरुषों की फैंटसी का हिस्सा हैं. 2010 का पुरुष महिलाओं से कहीं ज्यादा सपनीला है. सर्वे से पता चलता है कि 2010 के पुरुषों को प्रियंका और बिपाशा जैसी सेक्सी और बोल्ड सांवली सलोनी हसीना नहीं, बल्कि कैटरीना जैसी नाज़ुक, शर्मीली और बेइंतेहां गोरी महिला की आरज़ू है.

और इसीलिए सबसे ज़्यादा पुरुषों ने सपनों की रानी के रूप में कैटरीना को पसंद किया. तो झील सी नीली आंखों वाली ऐश्वर्या राय के भी चाहनेवाले कम नहीं. कैट के बाद आज के भारतीय पुरुष सबसे ज़्यादा ऐश के ख्वाब देखते हैं. सोते हुए भी और जागते हुए भी.

Live TV

Advertisement
Advertisement