ग्रीटिंग कार्ड या पैम्फलेट पर लिखा आकर्षक कैलिग्राफी फॉन्ट तो आपने देखा ही होगा. 14 अगस्त को हर साल वर्ल्ड कैलिग्राफी डे मनाया जाता है. बड़े संयोग की बात है कि इसके अगले ही दिन यानी 15 अगस्त को भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. तो क्यों न इस स्वतंत्रता दिवस दोस्तों के लिए कैलिग्राफी स्टाइल में लिखे ग्रीटिंग कार्ड्स बनाएं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे घर में कैलिग्राफी स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं.
ऐसे करें पेन का इस्तेमाल
कैलिग्राफी के लिए निब वाले पेन का प्रयोग किया जाता है. इसमें पेन को 30 से 60 डिग्री तिरछा पकड़कर शब्द बनाए जाते हैं. साथ ही आपको पेन पर कितना जोर देना है इसका भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है.
प्रकाश का नियम रखें याद
कैलिग्राफी की प्रैक्टिस करते हुए प्रकाश के नियम को याद रखना जरूरी है. जिस दिशा से प्रकाश आ रहा है उस दिशा को हमेशा बारीक रखा जाता है, जबकि प्रकाश पर अंकुश लगाने वाले सब्जेक्ट के पीछे का हिस्सा बोल्ड होना चाहिए.
ऐसे करें प्रैक्टिस
कैलिग्राफी में शुरुआती अभ्यास करते हुए बड़े शब्द लिखने की गलती न करें. एल्फाबेट से इसकी शुरुआत करें और धीरे-धीरे शब्दों को जोड़ना सीखें. आप जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे आपके हाथ में उतनी ही सफाई आएगी.
टूल्स की मदद लें
कैलिग्राफी के बेसिक रूल सीखना बहुत जरूरी है. इसके बिना आप राह भी भटक सकते हैं. ऐसे में आप कई तरह के टूल्स की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा कई ऐसे एप भी हैं जो आपको इसका बेसिक ट्यूटोरियल्स उपलब्ध करवाते हैं. प्रैक्टिस पूरी होने के बाद आप दोस्तों के लिए कैलिग्राफी में लिखे ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं.