scorecardresearch
 

लंदन: नेकेड बाइक राइड में सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्‍सा

सेंट्रल लंदन में शनिवार को अचानक हर किसी की नजर सड़क पर जमा हो रहे साइकिल सवारों पर टिक गई. एक के बाद एक सैकड़ों साइकिल सवार मुख्‍य सड़क पर जमा हो गए और उन्‍होंने साइकिल रैली की शुरुआत की. इस यात्रा की सबसे दिलचस्‍प बात यह थी कि इसमें शामिल सभी लोग नग्न थे. साइकिल सवारों ने इस रैली को एनुअल वर्ल्‍ड नेकेड बाइक राइड का नाम दिया.

Advertisement
X
नेकेड बाइड राइड में हिस्‍सा लेते साइकिल सवार
नेकेड बाइड राइड में हिस्‍सा लेते साइकिल सवार

सेंट्रल लंदन में शनिवार को अचानक हर किसी की नजर सड़क पर जमा हो रहे साइकिल सवारों पर टिक गई. एक के बाद एक सैकड़ों साइकिल सवार मुख्‍य सड़क पर जमा हो गए और उन्‍होंने साइकिल रैली की शुरुआत की. इस यात्रा की सबसे दिलचस्‍प बात यह थी कि इसमें शामिल सभी लोग नग्न थे. साइकिल सवारों ने इस रैली को एनुअल वर्ल्‍ड नेकेड बाइक राइड का नाम दिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लंदन के अलावा दुनियाभर के 20 देशों के 70 शहरों में इस राइड को आयोजित किया गया. इस नेकेड बाइक राइड का उद्देश्‍य कार कल्‍चर का विरोध करना और पर्यावरण की रक्षा के लिए साइकिल के चलन को प्रोत्‍साहन देना है.

गौरतलब है कि नेकेड बाइक राइड की शुरुआत 2004 में 'बेयर ऐज यू डेयर' के साथ हुई थी. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक वे इसके जरिए तेल से चलने वाली गाड़ियों पर लोगों की निर्भरता का विरोध करना चाहते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement