scorecardresearch
 

शादी के दिन दूल्‍हे ने खेली फुटबॉल, वीडियो वायरल

दरअसल, ब्रिटेन की रहने वाली 25 साल की केली कटिंग अपनी शादी के दिन उस वक्‍त हैरान रह गईं जब फुटबॉल के दीवाने उसके दूल्‍हे ने मेहमानों को खुश करने के लिए फुटबॉल के साथ जमकर करतब दिखाए.

Advertisement
X
फुटबॉल  के साथ करतब करते हुए डेनियल कटिंग
फुटबॉल के साथ करतब करते हुए डेनियल कटिंग

हर एक दुल्‍हन अपनी शादी के मौके को बेहद खास बनाना चाहती है और इसके लिए वो कोई कोर कसर भी नहीं छोड़ती, लेकिन दुनिया भर की शादियों में एक बात बहुत आम होती है और वह है रोमांस और दूर-दूर तक फुटबॉल नाम की किसी चीज का नामोनिशान तक नहीं. अब आप सोच रहे होंगे कि शादी के बीच में ये फुटबॉल कहां से आ गई, तो इस खबर को पढ़कर आप पूरा मसला जान जाएंगे.

Advertisement

दरअसल, ब्रिटेन की रहने वाली 25 साल की केली कटिंग अपनी शादी के दिन उस वक्‍त हैरान रह गईं जब फुटबॉल के दीवाने उसके दूल्‍हे ने मेहमानों को खुश करने के लिए फुटबॉल के साथ जमकर करतब दिखाए.

26 साल के डेनियल कटिंग चर्च में अपनी दुल्‍हन के आने का इंतजार कर रहे थे और तभी उन्‍होंने मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए वहा मौजूद लोगों को अपनी फुटबॉल स्किल दिखानी शुरू कर दीं. आपको बता दें कि शादी में आए एक मेहमान ने यह वीडियो इंटरने पर अपलोड कर लिया, जो अब खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं.

प्रोफेशनल फुटबॉल फ्रीस्‍टाइलर डेनियल ने शादी से दो हफ्ते पहले ही यह तय कर लिया था कि वह दुल्‍हन और शादी में आए मेहमानों को अपने इस हुनर से हैरान कर देंगे. आपको बता दें कि डेनियल दुनिया के बेस्‍ट फुटबॉल फ्रीस्‍टाइलर में से एक हैं और वे फुटबॉल को जमीन से छुए बिना घंटों तक उसके साथ खेल सकते हैं.

Advertisement

डेनियल के मुताबिक, 'पहले मैं इसे हॉबी के तौर पर करता था, लेकिन बड़े होने के साथ ही मुझे फुटबॉल से खेलना बहुत अच्‍छा लगने लगा. जब मैं 16 साल का था तब मैं हर रोज फुटबॉल को अपने सिर पर रखकर उसके साथ संतुलन बनाने की कोशिश करता था. मैंने फिजिकल एजुकेशन टीचर बनने के लिए यूनिवर्सिटी में जाकर पढ़ाई की. मैं कुछ गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ चुका हूं. पिछले पांच सालों से यह मेरा पेशा है और मुझे इससे प्‍यार है'.

अपने पेशे की वजह से डेनियल दुनिया भर में घूमते हैं. वे कॉर्पोरेट इवेंट और बड़ी-बड़ी शादियों में भी कार्यक्रम करते हैं और उन्‍हें दुनिया के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों से भी मिलने का मौका मिलता है. यही वजह है कि उनके दोस्‍त उनसे काफी चिढ़ते हैं.

शादी के दिन फुटबॉल स्किल दिखाने की बात पर डेनियल कहते हैं कि वो अपने मेहमानों के मनोरंजन के लिए कुछ हटकर करना चाहते थे और इसके लिए उनकी स्किल्‍स से ज्‍यादा अच्‍छा और क्‍या हो सकता था. उन्‍होंने कहा, 'पर्फॉर्म करते वक्‍त मैं काफी नर्वस था क्‍योंकि वो मेरी शादी थी और चिंता करने के लिए मेरे पास दूसरी भी चीजें थीं. मैंने इससे पहले 50,000 लोगों के सामने भी पर्फॉर्म किया है, लेकिन उस दिन मुझे सबसे ज्‍यादा घबराहट हुई'.

Advertisement

डेनियल के मुताबिक, 'मेरी पर्फॉर्मेंस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया थी. कुछ लोगों का कहना था कि दुल्‍हन के घरवालों को यह सब ज्‍यादा पसंद नहीं आया'.

Advertisement
Advertisement