scorecardresearch
 

ड्रोन से फिल्माया गया दुनिया का पहला पोर्न वीडियो हुआ वायरल!

ड्रोन से फिल्माया गया दुनिया का पहला पोर्न वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. लेकिन इसे बनाने वालों का कहना है कि यह कला के रूपों का एक हिस्सा है. यह वीडियो करीब तीन मिनट का है. इस तीन मिनट में ड्रोन खूबसूरत लैंडस्केप्स, पर्वतों के बीच और समुद्र तट से गुजरता है और कुछ दूरी पर एक नग्न जोड़ा दिखाई देता है.

Advertisement
X
Drone porn
Drone porn

ड्रोन से फिल्माया गया दुनिया का पहला पोर्न वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. लेकिन इसे बनाने वालों का कहना है कि यह कला के रूपों का एक हिस्सा है. यह वीडियो करीब तीन मिनट का है. इस तीन मिनट में ड्रोन खूबसूरत लैंडस्केप्स, पर्वतों के बीच और समुद्र तट से गुजरता है और कुछ दूरी पर एक नग्न जोड़ा दिखाई देता है.

Advertisement

'डेली बीस्ट' के मुताबिक पोर्न वीडियो के को-क्रिएटर ब्रैंडन लैगांके ने कहा, 'हमने पोर्न बनाया है कोई युद्ध नहीं. हमें इतना गंभीर नहीं होना चाहिए. थोड़ा पीछे आएं और दुनिया की कुछ सर्वाधिक खूबसूरत चीजों के बारे में सोचे. हम पाएंगे कि सेक्स इनमें से एक है.'

लैगांके के मुताबिक, 'वीडियो में हम गोरे लोगों को नहीं रखना चाहते थे. हम वीडियो में मिश्रण चाहते थे. हम अलग-अलग रेस और उम्र के लोगों को रखना चाहते थे. हम इसे वास्तविक बनाना चाहते थे. वीडियो के कुछ दृश्यों में आप एक बुजुर्ग महिला, एक बुजुर्ग व्यक्ति को पाएंगे. सेक्स के लिहाज से यह सबसे बढ़िया शरीर नहीं हो सकता. इस वीडियो को वास्तविक बनाना ही हमारा उद्देश्य था.' इस वीडियो का निर्माण कैलीफोर्निया स्थित कंपनी 'गोस्टकाउ फिल्म्स' ने किया है.

Advertisement
Advertisement